नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-39 नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल से गौतमबुद्ध नगर के CDO अनिल कुमार सिंह और CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने कोविड 19 टेस्टिंग मोबाइल वैन रवाना की है. कोविड 19 मोबाइल टेस्टिंग वैन रवाना करने का उद्देश्य ये है कि गांव में ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग कर कोविड की प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके.
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में समाज का हर वर्ग अपने स्तर पर मदद करना चाह रहा है. एक प्राइवेट कंपनी ने जिला प्रशासन से CSR के तहत मदद करते हुए, प्राइवेट मोबाइल वैन दी है.
ऑन स्पॉट टेस्टिंग
RRT टीम, सर्विलांस टीम और जहां ट्रेसिंग होती है वहां ये मोबाइल वैन जाएगी ऑन स्पॉट टेस्टिंग की जा सकेगी. ऐसे में ये मोबाइल टेस्टिंग वैन जिला प्रशासन के लिए मददगार साबित होगी. लोगों के बीच ये भी भ्रम है कि वो कोविड-19 पेशेंट है या नहीं. इसका भी भ्रम लोगों में दूर होगा और मोबाइल बैन की मदद से ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग की जा सकेगी.