नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जिम्स मेडिकल कॉलेज से 7 कोरोना मरीजों को सकुशल इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिम्स डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने कोरोना सर्वाइवर का तालियों से स्वागत किया और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. ईटीवी भारत के माध्यम से कोरोना सर्वाइवर मीनाक्षी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं. इससे लड़कर जीत हासिल करें.
कोरोना सर्वाइवर मीनाक्षी एक निजी चैनल में काम करती हैं. कोरोना सर्वाइवर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि बीते 18 मई को कोविड पॉजिटिव आया. जिसके बाद वो बेहद परेशान हो गई थी, लेकिन इलाज के बाद अब बिल्कुल ठीक हूं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर लक्षण आते हैं, तो जल्दी टेस्ट करवा कर इसका इलाज करवाएं, डरना नहीं है लड़ना है. जो लड़ने की ताकत रखता है वो जीतेगा जरूर.
'डॉक्टर्स को किया सलाम'
समाज में कोरोना को लेकर फैले भ्रम पर उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. इसको जड़ से खत्म करना है, तो इसका इलाज जरूरी है. मीनाक्षी ने बताया कि जिम्स में डॉक्टर का पूरा सहयोग मिलता है, मानसिक रूप से भी लोगों को मजबूत किया जाता है. ताकि वो इस बीमारी से लड़ सके.