नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. NIB ने देर रात रिपोर्ट जारी की जिसमें 51 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसमें 39 लोग गौतमबुद्ध नगर के हैं बाकी अन्य जिले के हैं. वहीं शाम करीब चार बजे जब आंकड़े जारी किए गए थे तो यहां से 9 पॉजिटिव केस मिले थे.
453 हुई संक्रिमतों की संख्या
ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 453 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 161 पहुंच गई है. गौतमबुद्ध नगर में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 453 हो गई है. 294 मरीजों को सकुशल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
अब 161 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है. गौतमबुद्ध नगर में अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा केस है.