नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी में शासन से लेकर प्रशासन तक तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी तौर पर तस्वीर कुछ और है जहां आम जनता इस दौर में बेसिक दवाएं हासिल करने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नोएडा के मेडिकल स्टोर्स पर कुछ ऐसे ही हालात हैं जहां इन दिनों आम दवाएं भी नदारद है.
कोरोना से संबंधित बेसिक दवाएं भी मेडिकल स्टोर से नदारद
दिल्ली में लगे एक सप्ताह के लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों के अलावा कितने ही लोग घरों में रहकर कोरोना का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में स्टोर्स पर लोगों को स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर की लिखी तमाम दवाएं नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 306 मौत, आज आए 26 हजार केस
वहीं मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि कोरोना से संबंधित कोई भी दवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और जहां मिल रही है वह मनचाही कीमत वसूल रहे हैं.
इस संबंध में नोएडा के पूर्व केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाज्ञा बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौर में सबसे ज्यादा मांग रेमडेसीविर इंजेक्शन की है जो फिलहाल नोएडा में किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इंजेक्शन की बड़े स्तर पर कालाबाजारी तक हो रही है.
ये भी पढ़ें : आम आदमी को छोड़िए, अगर हमें भी बेड की जरूरत पड़े तो आसानी से नहीं मिलेगी: HC
रामाज्ञा आगे कहते हैं कि इस समस्या की तरफ जिला प्रशासन से लेकर सरकार को ध्यान देने की विशेष जरूरत है.