नई दिल्ली/नोएडा : शासन और प्रशासन से लेकर स्वास्थ विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद गौतमबुद्ध नगर जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिला में 24 घंटे में 90 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इसके साथ ही जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. साथ ही अब तक कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
जिला में 953 एक्टिव केस
नए आंकड़ों के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4000 का आंकड़ा पार करते हुए 4024 पहुंच गई. जिला में कोरोना के 953 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 102 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जाने वालों की संख्या 3033 है.
क्या कह रहे स्वास्थ्य अधिकारी
कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हर स्तर पर कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों की देखरेख बेहतर तरीके से की जा रही है. तमाम कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है, ताकि समय रहते लोगों को बेहतर इलाज मिले. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बहुत जल्द कोरोना वायरस बीमारी पर विजय पाई जाएगी.