नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गौतमबुद्ध नगर पहुंच सकते हैं. ऐसे में कोरोना प्रबंधन को देखने के लिए लखनऊ से एक टीम गौतमबुद्ध नगर जिला पहुंच चुकी है. खामियां मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को सुधार के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
ये टीम जो रिपोर्ट लखनऊ में सौंपेगी, उसी के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का रोडमैप तैयार किया जाएगा.
नोएडा के सेक्टर-59 में बने इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें टीम ने जनपद में बेड की संख्या, कोविड 19 ड्यूटी में लगी एम्बुलेंस, प्राइवेट और निजी लैब की संख्या, हॉटस्पॉट सहित विभिन्न मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली है.