ETV Bharat / city

48 घंटे में 23 स्कूली बच्चों में कोरोना की पुष्टि, पॉजिटिविटी रेट में हुआ इजाफा - delhi corona update

कोरोना के मामले में अब नोएडा एनसीआर में के बच्चों में बढ़ने लगे हैं. नोएडा में पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं
बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते नोएडा और गजियाबाद में तीन स्कूल बंद किए जा चुके हैं. इन स्कूलों में 26 बच्चे अबतक संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसी बीच नोएडा में पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा दर्ज हुआ है. 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

जिला स्वास्थ्य विभाग इसके बाद से अलर्ट मोड में है. डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. CMO ने स्कूल में सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. इस समय संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98 हजार 743 पहुंच गया है. वहीं, 98 हजार 163 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 90 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं

नोएडा खेतान स्कूल में सोमवार को 13 बच्चों में संक्रमण की बात सामने आने के बाद अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले दस बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि CMO ने की है. CMO ने बताया है कि 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें इनमें से दस 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे है. इस प्रकार 48 घंटे 23 बच्चे संक्रमित पाये गये है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेवीएम ग्लोबल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल के एक-एक बच्चे सहित अन्य स्कूलों के बच्चों के पाजिटिव होने जानकारी है, लेकिन CMO का कहना है कि केवल खेतान स्कूल ने बच्चो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल है. पेरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना का कहना है कि बढ़ते करोना के मामलो में सभी लोगों पेरेंट को जागरुक करते रहते है. हमने जिला प्रशासन से समय मांगा है, जिससे हम अपने सुझाव दे सकें.

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़ने पाए. इसके लिए बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करायी जाए. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना की जांच बढ़ायी जाए. स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय कर स्कूलों को सही तरीके से सेनेटाइज भी कराया जाए.

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों में कोरोना के संक्रमित होने पर जानकारी देने के लिए आज हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई, जो किसी भी स्कूल के द्वारा कोरोना से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को इन के माध्यम से दे सकता है, ताकि समय पर स्वास्थ्य विभाग उचित कदम उठा सके.

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने एडवाइजरी जारी कर सभी स्कूलों को अपने छात्रों के बीच कोविड ​​​​के किसी भी संदिग्ध मामले के बारे में तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 महामारी के किसी भी लक्षण को छात्र में पाए जाने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को जानकारी दे, ताकि समय पर सही कदम उठाया जा सके और संक्रमण को अंकुश लगाया जा सके.

गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि किसी भी छात्र में बुखार, खांसी, दस्त, उल्टी या कोविड का कोई भी लक्षण है तो स्कूल ईमेल cmogbnr@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर: 1800492211 पर फोन कर सीएमओ कार्यालय को सूचित कर सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते नोएडा और गजियाबाद में तीन स्कूल बंद किए जा चुके हैं. इन स्कूलों में 26 बच्चे अबतक संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसी बीच नोएडा में पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा दर्ज हुआ है. 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

जिला स्वास्थ्य विभाग इसके बाद से अलर्ट मोड में है. डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. CMO ने स्कूल में सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. इस समय संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98 हजार 743 पहुंच गया है. वहीं, 98 हजार 163 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 90 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं

नोएडा खेतान स्कूल में सोमवार को 13 बच्चों में संक्रमण की बात सामने आने के बाद अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले दस बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि CMO ने की है. CMO ने बताया है कि 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें इनमें से दस 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे है. इस प्रकार 48 घंटे 23 बच्चे संक्रमित पाये गये है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेवीएम ग्लोबल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल के एक-एक बच्चे सहित अन्य स्कूलों के बच्चों के पाजिटिव होने जानकारी है, लेकिन CMO का कहना है कि केवल खेतान स्कूल ने बच्चो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल है. पेरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना का कहना है कि बढ़ते करोना के मामलो में सभी लोगों पेरेंट को जागरुक करते रहते है. हमने जिला प्रशासन से समय मांगा है, जिससे हम अपने सुझाव दे सकें.

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़ने पाए. इसके लिए बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करायी जाए. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना की जांच बढ़ायी जाए. स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय कर स्कूलों को सही तरीके से सेनेटाइज भी कराया जाए.

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों में कोरोना के संक्रमित होने पर जानकारी देने के लिए आज हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई, जो किसी भी स्कूल के द्वारा कोरोना से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को इन के माध्यम से दे सकता है, ताकि समय पर स्वास्थ्य विभाग उचित कदम उठा सके.

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने एडवाइजरी जारी कर सभी स्कूलों को अपने छात्रों के बीच कोविड ​​​​के किसी भी संदिग्ध मामले के बारे में तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 महामारी के किसी भी लक्षण को छात्र में पाए जाने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को जानकारी दे, ताकि समय पर सही कदम उठाया जा सके और संक्रमण को अंकुश लगाया जा सके.

गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि किसी भी छात्र में बुखार, खांसी, दस्त, उल्टी या कोविड का कोई भी लक्षण है तो स्कूल ईमेल cmogbnr@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर: 1800492211 पर फोन कर सीएमओ कार्यालय को सूचित कर सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.