नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाएं की. गौतमुबुद्धनगर के बिसरख, जेवर और दनकौर ब्लॉक में ये सभाएं आयोजित की गई.
किसानों से भरवाए मांग पत्र
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों से मांग पत्र भरवाए. साथ ही उन्हें ये बताया कि 3 मार्च को जिले की हर तहसील पर कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें भारी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की. दनकौर ब्लॉक के अमरपुर गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी.