नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा की कांग्रेस इकाई ने उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शहर में कई जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान सेक्टर-10 बिशनपुरा से शुरुआत की गई.
गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि उन्नाव रेप पीड़िता की हत्या की कोशिश की गई है, ऐसे में ये हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा जाएगा.
'कांग्रेस पार्टी की मांग'
कांग्रेस की मांग है कि उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील को सरकार की तरह से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए, विधायक कुलदीप सेंगर को तिहाड़ जेल भेजा जाए क्योंकि यूपी की जेल से अभी भी गुंडा राज चल रहा है.
साथ ही कांग्रेस का कहना है कि पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि दी जाए, वहीं सरकार पीड़िता के चाचा को पैरोल पर रिहा करें ताकि पीड़िता का ख्याल रखा जा सके. महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए आयोग का गठन किया जाए.
इन लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
बता दें कि नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान में युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र नागर, महिला अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल, प्रदेश सचिव ललित अवाना, अल्पसंख्यक चेयरमैन गुड्डू, पीएसी सदस्य राम कुमार तंवर, लियाकत चौधरी और नोएडा ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुद्दीन मौजूद रहे.