नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने सूरजपुर ऑफिस के हॉल में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें अपराध पर गौतमबुद्ध नगर के सभी लंबित अपराध के मामले विशेष तौर पर हत्या और लूट से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई. इस बैठक में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त, सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
यातायात व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और पर्यवेक्षण अधिकारियों को लूट और हत्या के अभियोगों में फरार चल रहे अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी, हत्या और लूट से संबंधित लंबित चल रहे मामलो के जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए. काफी देर तक चली इस बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.