नई दिल्ली/ नोएडा: सरकार ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक मोबाइल एप लॉन्च किया है. एप की मदद से बच्चों की सेहत के साथ-साथ डॉक्टरों की भी मॉनिटरिंग की जाएगी. एप में बच्चों से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद रहेंगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव का मानना है कि इससे स्वास्थ्य व्यवस्था तो सुधरेगी और डॉक्टरों की सही ढंग से मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी.
गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि एप के द्वारा डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही पर भी लगाम कसी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि जिले में 8 टीमें है जो उस पर काम कर रही है लेकिन सभी टीमों पर एक साथ नजर रखना काफी मुश्किल था. ऐसे में यह एप बहुत मदद करेगा, डॉक्टरों के अटेंडेंस सहित स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी इस एप पर डॉक्टर मुहैया कराएंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अगर एप पर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. एप की मदद से डॉक्टरों की जवाबदेही भी तय होगी.