ETV Bharat / city

मथुरा एक्सप्रेसवे हादसे पर संज्ञान, CEO यमुना ने दर्ज कराई FIR - नोएडा यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह

मथुरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने संज्ञान लिया है. आईआरपी अनुज जैन और बैंक कंसोर्सियम के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

CEO of Yamuna Authority took major action in Mathura Expressway accident
यमुना प्राधिकरण के सीईओ
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मथुरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 7 लोग के जान गंवाने के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है. दिल्ली आईआईटी की सिफारिश पर पूरे यमुना एक्सप्रेसवे पर सेंट्रल वर्ज पर क्रैश बीम लगाई जानी थी. यमुना प्राधिकरण की तरफ से लगातार रोड सेफ्टी को लेकर जेपी इंफ्राटेक कंपनी से अपील की जा रही थी.

मथुरा एक्सप्रेस वे हादसे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बड़ी कार्यवाही की

अनदेखी पर आज हादसा हुआ और यमुना प्राधिकरण ने आईआरपी अनुज जैन और बैंकों कंसोर्सियम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 165 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे पर IIT दिल्ली ने ऑडिट रिपोर्ट प्राधिकरण को भेजी और रिपोर्ट में एक्सप्रेसवे पर कई अहम बदलाओं की सिफारिश की थी ताकि हादसों पर ब्रेक लगाए जा सके.


यमुना प्राधिकरण के CEO सख्त

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि जेपी दिवालिया हो चला है. जिसके चलते आईआरपी अनुज जैन और बैंकों का कंसोर्सियम को एक्सप्रेस-वे के रोड सेफ्टी और रख-रखाव कर रहा है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने रोड सेफ्टी कमेटी ने स्वागत किया और प्रत्येक किलोमीटर का ऑडिट किया गया. जिसमें कई अहम बदलाव की बात कही गई. मुख्य रूप से थाई बीम लगाने की बात कही गई लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें:-IFS अधिकारी रणजीत सेठी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

सुबह मथुरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट के बाद 7 लोगों ने जान गवाई. जिसके चलते एक बड़ी कार्रवाई की गई. आईआरपी अनुज जैन और बैंक कंसोर्सियम के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा एक-एक जीवन बहुत अनमोल है. ऐसे में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शाम तक गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

हादसों के आकंड़े

सालहादसे मौत
2012 275 33
2013 896 148
2014 771 98
2015 919 99
2016 1219 133
2017 763 146
2018 649 111
2019 560 195
2020 509 122

ये भी पढ़ें:-न डेयरी को बख्शा, न स्कूल को, दो दिन बाद मिला था दिलबर नेगी का शव


यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के 165 किलोमीटर प्रति वर्ग किलोमीटर आईटी ने ऑडिट किया. हादसों को रोकने के लिए रिपोर्ट भेजीय 16 बड़े बदलाव और 8 माइनर रिकमेंडेशन रिपोर्ट में दी गई. बुलनोज, एटुनेटर, पुलिया से गाड़ी नीचे न गिरे इसको लेकर भी गाइडल लगाना, क्रैश बीम की ऊंचाई को बढ़ाना सहित कई अहम बदलाव होने थे.

नई दिल्ली/नोएडा: मथुरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 7 लोग के जान गंवाने के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है. दिल्ली आईआईटी की सिफारिश पर पूरे यमुना एक्सप्रेसवे पर सेंट्रल वर्ज पर क्रैश बीम लगाई जानी थी. यमुना प्राधिकरण की तरफ से लगातार रोड सेफ्टी को लेकर जेपी इंफ्राटेक कंपनी से अपील की जा रही थी.

मथुरा एक्सप्रेस वे हादसे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बड़ी कार्यवाही की

अनदेखी पर आज हादसा हुआ और यमुना प्राधिकरण ने आईआरपी अनुज जैन और बैंकों कंसोर्सियम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 165 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे पर IIT दिल्ली ने ऑडिट रिपोर्ट प्राधिकरण को भेजी और रिपोर्ट में एक्सप्रेसवे पर कई अहम बदलाओं की सिफारिश की थी ताकि हादसों पर ब्रेक लगाए जा सके.


यमुना प्राधिकरण के CEO सख्त

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि जेपी दिवालिया हो चला है. जिसके चलते आईआरपी अनुज जैन और बैंकों का कंसोर्सियम को एक्सप्रेस-वे के रोड सेफ्टी और रख-रखाव कर रहा है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने रोड सेफ्टी कमेटी ने स्वागत किया और प्रत्येक किलोमीटर का ऑडिट किया गया. जिसमें कई अहम बदलाव की बात कही गई. मुख्य रूप से थाई बीम लगाने की बात कही गई लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें:-IFS अधिकारी रणजीत सेठी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

सुबह मथुरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट के बाद 7 लोगों ने जान गवाई. जिसके चलते एक बड़ी कार्रवाई की गई. आईआरपी अनुज जैन और बैंक कंसोर्सियम के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा एक-एक जीवन बहुत अनमोल है. ऐसे में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शाम तक गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

हादसों के आकंड़े

सालहादसे मौत
2012 275 33
2013 896 148
2014 771 98
2015 919 99
2016 1219 133
2017 763 146
2018 649 111
2019 560 195
2020 509 122

ये भी पढ़ें:-न डेयरी को बख्शा, न स्कूल को, दो दिन बाद मिला था दिलबर नेगी का शव


यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के 165 किलोमीटर प्रति वर्ग किलोमीटर आईटी ने ऑडिट किया. हादसों को रोकने के लिए रिपोर्ट भेजीय 16 बड़े बदलाव और 8 माइनर रिकमेंडेशन रिपोर्ट में दी गई. बुलनोज, एटुनेटर, पुलिया से गाड़ी नीचे न गिरे इसको लेकर भी गाइडल लगाना, क्रैश बीम की ऊंचाई को बढ़ाना सहित कई अहम बदलाव होने थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.