ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड पर बेतरतीब हरियाली, सीईओ ने जताई नाराजगी - ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने 130 मीटर कॉरिडोर पर हरियाली का रख रखाव ठीक न होने पर नाराजगी जताई है. सीईओ ने खुद से साइनेज बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

noida update news
ग्रेटर नोएडा प्राधीकरण
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 8:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले 130 मीटर रोड पर हरियाली का रख रखाव ठीक न होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जताई है. साथ ही हरियाली को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. सीईओ ने खुद से साइनेज बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मंगलवार को जन विश्वास दिवस के दौरान एक प्रकरण में सीईओ ने कहा कि 130 मीटर रोड के किनारे झाड़ियां उगी हुई हैं, उनकी तत्काल कटाई की जाए. पेड़ों को एक कतार में लगाया जाए. जहां खाली जगह है, वहां पौधा लगाएं. 130 मीटर रोड का कंप्रिहेंसिव प्लान बना कर ग्रीनरी को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाए. साथ ही कहा कि जिन चौराहों पर लोगों ने खुद से साइनेज बोर्ड लगा लिए हैं, प्राधिकरण उन्हें शीघ्र हटाए. अगर किसी सार्वजनिक जगह का नामकरण हो चुका है, तो वहां प्राधिकरण खुद से बोर्ड लगाएगा. किसी और का बोर्ड लगा है, तो उसे हटाया जाएगा.

जन विश्वास दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किसानों की आबादी की समस्या को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मॉर्टगेज परमिशन देने में समय से अधिक वक्त लगने पर सीओ ने संपत्ति विभाग से नाराजगी जताई है और तत्काल मोर्टगेज परमिशन जारी करने के निर्देश दिए हैं. किसानों के 5/6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट को शीघ्र घोषित कर आमंत्रित करने के निर्देश दिए.

ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती कर टास्क फोर्स के गठन का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं. जन विश्वास दिवस में 150 से अधिक शिकायतों पर सुनवाई की गई. इस दौरान प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा , जीएम प्रॉपर्टी आरके देव, डीजीएम सलिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना, कपिल सिंह व चेतराम आदि मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले 130 मीटर रोड पर हरियाली का रख रखाव ठीक न होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जताई है. साथ ही हरियाली को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. सीईओ ने खुद से साइनेज बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मंगलवार को जन विश्वास दिवस के दौरान एक प्रकरण में सीईओ ने कहा कि 130 मीटर रोड के किनारे झाड़ियां उगी हुई हैं, उनकी तत्काल कटाई की जाए. पेड़ों को एक कतार में लगाया जाए. जहां खाली जगह है, वहां पौधा लगाएं. 130 मीटर रोड का कंप्रिहेंसिव प्लान बना कर ग्रीनरी को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाए. साथ ही कहा कि जिन चौराहों पर लोगों ने खुद से साइनेज बोर्ड लगा लिए हैं, प्राधिकरण उन्हें शीघ्र हटाए. अगर किसी सार्वजनिक जगह का नामकरण हो चुका है, तो वहां प्राधिकरण खुद से बोर्ड लगाएगा. किसी और का बोर्ड लगा है, तो उसे हटाया जाएगा.

जन विश्वास दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किसानों की आबादी की समस्या को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मॉर्टगेज परमिशन देने में समय से अधिक वक्त लगने पर सीओ ने संपत्ति विभाग से नाराजगी जताई है और तत्काल मोर्टगेज परमिशन जारी करने के निर्देश दिए हैं. किसानों के 5/6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट को शीघ्र घोषित कर आमंत्रित करने के निर्देश दिए.

ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती कर टास्क फोर्स के गठन का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं. जन विश्वास दिवस में 150 से अधिक शिकायतों पर सुनवाई की गई. इस दौरान प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा , जीएम प्रॉपर्टी आरके देव, डीजीएम सलिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना, कपिल सिंह व चेतराम आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.