नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में अगर कोई अपराधी अपराध करके भागने का प्रयास करेगा तो नोएडा पुलिस उसे चंद मिनटों में ही पकड़ लेगी. दरअसल नोएडा में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तीसरी आंख की मदद से नजर रखेगी. नोएडा के 250 ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माने गए हैं. इन स्थानों पर अब नोएडा पुलिस हाई लेवल कैमरा लगाएगी.
इस कैमरे के माध्यम से 24 घंटे पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों की निगरानी की जाएगी. किसी भी संदिग्ध को पुलिस किसी भी समय कैमरे में अगर देखा तो तत्काल संबंधित थाना और चौकी प्रभारी के साथ ही उस क्षेत्र में भ्रमण करने वाली पीसीआर वैन मौके पर पहुंच जाएगी. पुलिस का मानना है कि महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगने से अपराध पर काफी अंकुश लगेगा.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: कासना मार्केट में मोबाइल की दुकान से चोरी, वारदात CCTV में कैद
एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि कुछ ऐसी वारदातें होती हैं, जहां पर आरोपी को खोजना काफी मुश्किल हो जाता है और वह निर्धारित प्वाइंट काफी महत्वपूर्ण होता है. इसी आधार पर जोन के सभी 6 थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिन स्थानों पर वारदातों की संख्या पिछले काफी समय से अधिक रही है, उन स्थानों पर यह कैमरे लगाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: PNB की ATM मशीन काटकर करीब 17 लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश
साथ ही एक कैमरा ऐसा होगा, जो 90 डिग्री पर घूमने का काम करेगा. जिसके चलते पूरे एरिया को कवर किया जा सकता है. इन कैमरों के लग जाने से काफी सहूलियत और मदद मिलेगी. सभी प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं, बहुत जल्द ही इन कैमरों को संचालित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नोएडा: पलक झपकते ही लाखों के माल से लदे ट्रक ले उड़े चोर, गिरफ्तार