ETV Bharat / city

GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर समेत पांच लोगों को CBI ने किया गिरफ्तार - सीबीआई की नोएडा में छापेमारी

सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी गेल के मार्केटिंग डायरेक्टर को उनके नोएडा के सेक्टर 62 स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है. उनके यहां से नकद 01.29 करोड़ रुपये और अलग-अलग छापेमारी में काफी ज्वेलरी बरामद हुई है.

http://10.10.50.70//delhi/16-January-2022/del-gbn-01-cbi-vis-dl10007_16012022200752_1601f_1642343872_839.jpg
http://10.10.50.70//delhi/16-January-2022/del-gbn-01-cbi-vis-dl10007_16012022200752_1601f_1642343872_839.jpg
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सीबीआई ने 50 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के मार्केटिंग डायरेक्टर ईएस रंगनाथ को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उनके नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास पर की गई छापेमारी के बाद हुई है.

छापेमारी के दौरान रंगनाथ के आवास से करीब एक करोड़ 29 लाख रुपए नगद और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. सीबीआई ने रंगनाथन को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया है. सीबीआई अब तक 50 लाख के रिश्वत मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां चुकी है.

GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर ईएस रंगनाथ समेत आठ लोगों के खिलाफ PSU महारत्न कंपनी के पेट्रो उत्पाद बेचने वाले डीलरों को छूट प्रदान करने के मामले GAIL के निदेशक ईएस रंगनाथन पर 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है.

CBI की दिल्ली ब्रांच ने 13 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था. CBI ने मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली-NCR में दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस रंगनाथन के कार्यालय और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास सहित करीब आठ स्थानों पर छापे मारे थे.

CBI ने ईएस रंगनाथ के सेक्टर 62 स्थित नोएडा आवास पर भी कल देर रात छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान रंगनाथन के घर से करीब एक करोड़ 29 लाख रुपए नगद और सोने के आभूषण बरामद हुए, जिसका हिसाब रंगनाथन नहीं दे पाये. इसके बाद कार्रवाई करते CBI ने रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया. CBI अब तक रंगनाथन समेत पवन गौर, राजेश कुमार, एन रामाकृष्णनन नैयर, सौरभ गुप्ता, आदित्य बंसल को गिरफ्तार कर चुकी है.

नई दिल्ली/नोएडा: सीबीआई ने 50 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के मार्केटिंग डायरेक्टर ईएस रंगनाथ को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उनके नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास पर की गई छापेमारी के बाद हुई है.

छापेमारी के दौरान रंगनाथ के आवास से करीब एक करोड़ 29 लाख रुपए नगद और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. सीबीआई ने रंगनाथन को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया है. सीबीआई अब तक 50 लाख के रिश्वत मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां चुकी है.

GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर ईएस रंगनाथ समेत आठ लोगों के खिलाफ PSU महारत्न कंपनी के पेट्रो उत्पाद बेचने वाले डीलरों को छूट प्रदान करने के मामले GAIL के निदेशक ईएस रंगनाथन पर 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है.

CBI की दिल्ली ब्रांच ने 13 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था. CBI ने मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली-NCR में दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस रंगनाथन के कार्यालय और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास सहित करीब आठ स्थानों पर छापे मारे थे.

CBI ने ईएस रंगनाथ के सेक्टर 62 स्थित नोएडा आवास पर भी कल देर रात छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान रंगनाथन के घर से करीब एक करोड़ 29 लाख रुपए नगद और सोने के आभूषण बरामद हुए, जिसका हिसाब रंगनाथन नहीं दे पाये. इसके बाद कार्रवाई करते CBI ने रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया. CBI अब तक रंगनाथन समेत पवन गौर, राजेश कुमार, एन रामाकृष्णनन नैयर, सौरभ गुप्ता, आदित्य बंसल को गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.