नई दिल्ली/नोएडा: साइबर अपराध करने वालों की नोएडा में भरमार सी हो गई है. आए दिन साइबर क्राइम से संबंधित मामले थानों में दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 में आया. इस मामले में एक महिला की ईमेल आईडी को बदलकर अमेजन वेबसाइट से खरीदारी की गई थी. इस बारे में पीड़ित महिला ने थाने में खरीदार और अमेजन कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 25 की रहने वाली सुरभि अग्रवाल ने थाने में तहरीर दी कि उनकी मेल आईडी को बदलकर उनके अमेजन अकाउंट से खरीदारी की गई है. इस खरीदारी में एक ब्लूटूथ खरीदा गया है. पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि पीड़िता की ईमेल आईडी को बदलकर खरीदारी की गई थी, जबकि उनका पता नहीं बदला गया. जब ब्लूटूथ की ईएमआई का मैसेज उनके पास आया, तब उन्हें पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 420, सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत धारा 65 और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस मामले को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की ईमेल आईडी को बदलकर कुछ ट्रांजैक्शन किया गया. जिसकी जानकारी महिला को मैसेज के माध्यम से मिली. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ सामने आया. इस मामले की जांच साइबर सेल टीम द्वारा की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.