नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और मरीजों को कई निर्देश दिए. अस्पताल के डायरेक्टर को निर्देशित करते हुए उन्होंने मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने को कहा.
साथ ही औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में जो भी कमियां है उसे शासन को बताने के निर्देश दिए ताकि उसे समय से दूर किया जा सके. वहीं सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत मरीजों को लाभ मिले इसके लिए भी लोगों को जागरूक करने की बात की.
'कमियों को किया जाएगा पूरा'
मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉक्टरों से बात कर कहा यहां स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जायेगा. डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा मरीजों और उनके तीमारदार से संवेदनशीलता से पेश आए. मरीज और तीमारदार भी डॉक्टरों से सलीके से मिले क्योंकि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है. उन्होंने कहा कि जब से ये सरकार आई है तब से प्रदेश में अस्पतालों की हालत सुधरी है, जो ग्राफ 10 साल से नीचे जा रहा था अब वह काफी ऊपर जा रहा है.