ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः दादरी में कैब चालक ने महिला को ठगा, शिकायत दर्ज

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली में एक महिला ने आरोप लगाया है कि मोदी के नाम पर कैब चला रहे एक शख्स ने उसके साथ ठगी की है. इस रिपोर्ट के माध्यम से जानिए क्या है पूरा माजरा.

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 6:52 PM IST

cab driver cheated woman in dadri
दादरी महिला से ठगी

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दादरी के बील अकबरपुर गांव में एक महिला रोती-बिलखती हुई मीडिया से मदद की गुहार लगाने लगी. माजरा पूछने पर पता चला कि महिला दादरी बस अड्डे से कैब में बैठी और उसे बील अकबरपुर गांव के पास कैब चालक ने उतार दिया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया.

दादरी में कैब चालक ने महिला को ठगा

महिला ने बताया कि कैब चालक ने उन्हें कहा कि यह कैब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी के द्वारा चलाई जा रही है. कैब चालक की बात पर विश्वास करते हुए महिला उसमें बैठ गई. वहीं बील अकबरपुर पहुंचते ही कैब चालक ने कहा कि आप उतर जाओ हमें यहां पर्ची कटवाने हैं और यहां महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है.

पर्ची कटवाने के बहाने महिला को उतारा

कैब चालक ने महिला से कहा कि यहां पर मोदी कैब की पर्ची कटती है. इसलिए महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है. यह कहते हुए उसने महिला को उतार दिया और महिला का सामान कैब में ही रह गया. वहीं महिला काफी देर तक कैब का इंतजार करती रही, लेकिन चालक नहीं आया. तब महिला को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद महिला ने दादरी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दादरी के बील अकबरपुर गांव में एक महिला रोती-बिलखती हुई मीडिया से मदद की गुहार लगाने लगी. माजरा पूछने पर पता चला कि महिला दादरी बस अड्डे से कैब में बैठी और उसे बील अकबरपुर गांव के पास कैब चालक ने उतार दिया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया.

दादरी में कैब चालक ने महिला को ठगा

महिला ने बताया कि कैब चालक ने उन्हें कहा कि यह कैब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी के द्वारा चलाई जा रही है. कैब चालक की बात पर विश्वास करते हुए महिला उसमें बैठ गई. वहीं बील अकबरपुर पहुंचते ही कैब चालक ने कहा कि आप उतर जाओ हमें यहां पर्ची कटवाने हैं और यहां महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है.

पर्ची कटवाने के बहाने महिला को उतारा

कैब चालक ने महिला से कहा कि यहां पर मोदी कैब की पर्ची कटती है. इसलिए महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है. यह कहते हुए उसने महिला को उतार दिया और महिला का सामान कैब में ही रह गया. वहीं महिला काफी देर तक कैब का इंतजार करती रही, लेकिन चालक नहीं आया. तब महिला को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद महिला ने दादरी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Last Updated : Oct 26, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.