नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दादरी के बील अकबरपुर गांव में एक महिला रोती-बिलखती हुई मीडिया से मदद की गुहार लगाने लगी. माजरा पूछने पर पता चला कि महिला दादरी बस अड्डे से कैब में बैठी और उसे बील अकबरपुर गांव के पास कैब चालक ने उतार दिया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया.
महिला ने बताया कि कैब चालक ने उन्हें कहा कि यह कैब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी के द्वारा चलाई जा रही है. कैब चालक की बात पर विश्वास करते हुए महिला उसमें बैठ गई. वहीं बील अकबरपुर पहुंचते ही कैब चालक ने कहा कि आप उतर जाओ हमें यहां पर्ची कटवाने हैं और यहां महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है.
पर्ची कटवाने के बहाने महिला को उतारा
कैब चालक ने महिला से कहा कि यहां पर मोदी कैब की पर्ची कटती है. इसलिए महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है. यह कहते हुए उसने महिला को उतार दिया और महिला का सामान कैब में ही रह गया. वहीं महिला काफी देर तक कैब का इंतजार करती रही, लेकिन चालक नहीं आया. तब महिला को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद महिला ने दादरी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.