ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: 'मोदी जी-योगी जी घर दिलाओ', सड़कों पर उतरे बायर्स

फ्लैट बायर्स ने आरोप लगाया कि यूपीएसआईडीसी, बिल्डर और बैंक तीनों ने मिलकर बायर्स को लूटने का काम किया है.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 12:03 AM IST

सड़कों पर उतरे बायर्स

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बायर्स का बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला एकदंत बिल्डर का है जहां फ्लैट बायर्स ने प्रदर्शन किया.


ग्रेनो के EKDANT FNG पर गोल्फ फ्रेसटो के बायर्स ने प्रॉजेक्ट पर पहुंचकर नारेबाजी की और PM मोदी-CM योगी से घर दिलाने की गुहार लगाई.

सड़कों पर उतरे बायर्स

प्रॉजेक्ट अगस्त, 2012 में बनना शुरू हुआ. साल 2015 में पजेशन देना था. लेकिन 4 साल से ज्यादा बीत गया और अभी तक सिर्फ प्रॉजेक्ट का ढांचा ही बन पाया है.

'मोदी-योगी दिलाएं घर'
NEFOMA के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में फ्लैट बायर्स ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द घर दिलाने का आग्रह किया. फ्लैट बायर्स ने 'मोदी-योगी घर दिलाओ' के नारे लगाए.

ekdant group  buyers  protest  greater noida news  greater noida  ncr  protest  flat buyers  possession  golf fresto  central government  state government  cm yogi adityanath  pm narendra modi  up cm
अधूरा प्रॉजेक्ट

तीनों ने किया लूटने का काम
फ्लैट बायर्स ने आरोप लगाया कि यूपीएसआईडीसी, बिल्डर और बैंक तीनों ने मिलकर बायर्स को लूटने का काम किया है. बिल्डर ने 65 करोड़ का लोन पंजाब एंड सिंडिकेट बैंक से लिया और फ्लैट बेड से तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर प्रोजेक्ट का काम बंद कर दिया है.
बायर्स पिछले 4 सालों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं और वहीं बिल्डर बैंक के साथ मिलीभगत कर खुद को दिवालिया घोषित करना चाहता है.

"जीवन भर की कमाई लगा दी"
फ्लैट बायर्स दुर्ग विजय चंद बताते हैं कि वो BHEL से रिटायर्ड हैं. जीवन भर की जमा पूंजी फ्लैट में लगा दी. लेकिन 1 फ्लैट मिलने की कोई आस नज़र नहीं आती. प्रॉजेक्ट का काम 4 साल से बंद है. बिल्डर भागा हुआ है. ऐसे में हम जाएं तो जाएं कहां?

मिलता है तो सिर्फ आश्वासन
फ्लैट पजेशन नोएडा- ग्रेटर नोएडा की मुख्य समस्याओं में से एक है. जिसको लेकर हर शनिवार और रविवार फ्लैट बायर्स सड़कों पर उतरते हैं. लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगता.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बायर्स का बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला एकदंत बिल्डर का है जहां फ्लैट बायर्स ने प्रदर्शन किया.


ग्रेनो के EKDANT FNG पर गोल्फ फ्रेसटो के बायर्स ने प्रॉजेक्ट पर पहुंचकर नारेबाजी की और PM मोदी-CM योगी से घर दिलाने की गुहार लगाई.

सड़कों पर उतरे बायर्स

प्रॉजेक्ट अगस्त, 2012 में बनना शुरू हुआ. साल 2015 में पजेशन देना था. लेकिन 4 साल से ज्यादा बीत गया और अभी तक सिर्फ प्रॉजेक्ट का ढांचा ही बन पाया है.

'मोदी-योगी दिलाएं घर'
NEFOMA के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में फ्लैट बायर्स ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द घर दिलाने का आग्रह किया. फ्लैट बायर्स ने 'मोदी-योगी घर दिलाओ' के नारे लगाए.

ekdant group  buyers  protest  greater noida news  greater noida  ncr  protest  flat buyers  possession  golf fresto  central government  state government  cm yogi adityanath  pm narendra modi  up cm
अधूरा प्रॉजेक्ट

तीनों ने किया लूटने का काम
फ्लैट बायर्स ने आरोप लगाया कि यूपीएसआईडीसी, बिल्डर और बैंक तीनों ने मिलकर बायर्स को लूटने का काम किया है. बिल्डर ने 65 करोड़ का लोन पंजाब एंड सिंडिकेट बैंक से लिया और फ्लैट बेड से तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर प्रोजेक्ट का काम बंद कर दिया है.
बायर्स पिछले 4 सालों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं और वहीं बिल्डर बैंक के साथ मिलीभगत कर खुद को दिवालिया घोषित करना चाहता है.

"जीवन भर की कमाई लगा दी"
फ्लैट बायर्स दुर्ग विजय चंद बताते हैं कि वो BHEL से रिटायर्ड हैं. जीवन भर की जमा पूंजी फ्लैट में लगा दी. लेकिन 1 फ्लैट मिलने की कोई आस नज़र नहीं आती. प्रॉजेक्ट का काम 4 साल से बंद है. बिल्डर भागा हुआ है. ऐसे में हम जाएं तो जाएं कहां?

मिलता है तो सिर्फ आश्वासन
फ्लैट पजेशन नोएडा- ग्रेटर नोएडा की मुख्य समस्याओं में से एक है. जिसको लेकर हर शनिवार और रविवार फ्लैट बायर्स सड़कों पर उतरते हैं. लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगता.

Intro:फ्लैट की ऑक्यूपेंसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक बड़ी समस्या है। जहां आम लोग रविवार परिवार के साथ व्यतीत करते हैं वहीं यहां के फ्लैट बायर्स प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ गूंगी-बहरी सरकार तक पहुंचने का एक प्रयास कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के EKDANT FNG पर गोल्फ फ्रेसटो के बायर्स ने प्रॉजेक्ट पर पहुंचकर नारेबाजी की और PM मोदी-CM योगी से घर दिलाने की बात कही। प्रॉजेक्ट अगस्त, 2012 में बनाना शुरू हुआ साल 2015 में पजेशन देना था लेकिन 4 साल और बीत गए प्रॉजेक्ट का सिर्फ ढांचा निर्मित हुआ है।


Body:NEFOMA के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में फ्लैट बायर्स ने जमकर2 नारेबाजी की और गूंगी बहरी सरकारों से जल्द घर दिलाने का आग्रह किया। फ्लैट बायर्स ने राम सिंह, डी. के सिंह बिल्डर हाय हाय के नारे लगाए और मोदी-योगी घर दिलाओ के नारे लगाए।

फ्लैट बायर्स का आरोप है कि यूपीएसआईडीसी, बिल्डर और बैंक तीनों ने मिलकर बायर्स को लूटा है। बिल्डर ने 65 करोड़ का लोन पंजाब एंड सिंडिकेट बैंक से लिया और फ्लैट बेड से तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर प्रोडक्ट का काम बंद कर दिया है। बायर्स पिछले 4 सालों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहा है और वहीं बिल्डर बैंक के साथ मिलीभगत कर खुद को दिवालिया घोषित करना चाहता है।


Conclusion:"जीवन भर की कमाई लगा दी"
फ्लैट बायर्स दुर्ग विजय चंद बताते हैं कि वो BHEL से रिटायर्ड हैं जीवन भर की जमा पूंजी फ्लैट में लगा दी। लेकिन1 फ्लैट मिलने की कोई आस नज़र नहीं आती। प्रॉजेक्ट 4 साल से बंद है, बिल्डर भाग हुआ है ऐसे में हम जाएं तो जाएं कहाँ?

नोएडा- ग्रेटर नोएडा की मुख्य समस्याओं में से एक फ्लैट पजेशन है। जिसको लेकर हर शनिवार और रविवार फ्लाइट बार सड़कों पर उतरते हैं लेकिन उनको आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा।
Last Updated : Jul 8, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.