नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बायर्स का बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला एकदंत बिल्डर का है जहां फ्लैट बायर्स ने प्रदर्शन किया.
ग्रेनो के EKDANT FNG पर गोल्फ फ्रेसटो के बायर्स ने प्रॉजेक्ट पर पहुंचकर नारेबाजी की और PM मोदी-CM योगी से घर दिलाने की गुहार लगाई.
प्रॉजेक्ट अगस्त, 2012 में बनना शुरू हुआ. साल 2015 में पजेशन देना था. लेकिन 4 साल से ज्यादा बीत गया और अभी तक सिर्फ प्रॉजेक्ट का ढांचा ही बन पाया है.
'मोदी-योगी दिलाएं घर'
NEFOMA के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में फ्लैट बायर्स ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द घर दिलाने का आग्रह किया. फ्लैट बायर्स ने 'मोदी-योगी घर दिलाओ' के नारे लगाए.
तीनों ने किया लूटने का काम
फ्लैट बायर्स ने आरोप लगाया कि यूपीएसआईडीसी, बिल्डर और बैंक तीनों ने मिलकर बायर्स को लूटने का काम किया है. बिल्डर ने 65 करोड़ का लोन पंजाब एंड सिंडिकेट बैंक से लिया और फ्लैट बेड से तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर प्रोजेक्ट का काम बंद कर दिया है.
बायर्स पिछले 4 सालों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं और वहीं बिल्डर बैंक के साथ मिलीभगत कर खुद को दिवालिया घोषित करना चाहता है.
"जीवन भर की कमाई लगा दी"
फ्लैट बायर्स दुर्ग विजय चंद बताते हैं कि वो BHEL से रिटायर्ड हैं. जीवन भर की जमा पूंजी फ्लैट में लगा दी. लेकिन 1 फ्लैट मिलने की कोई आस नज़र नहीं आती. प्रॉजेक्ट का काम 4 साल से बंद है. बिल्डर भागा हुआ है. ऐसे में हम जाएं तो जाएं कहां?
मिलता है तो सिर्फ आश्वासन
फ्लैट पजेशन नोएडा- ग्रेटर नोएडा की मुख्य समस्याओं में से एक है. जिसको लेकर हर शनिवार और रविवार फ्लैट बायर्स सड़कों पर उतरते हैं. लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगता.