नई दिल्ली/नोएडा: गाजियाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील भूपेन्द्र त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के विरोध में वकीलों ने हड़ताल की. गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
भूपेन्द्र त्यागी के भाई वकील दिनेश त्यागी ने बताया कि उनके भाई गाजियाबाद में प्रैक्टिस करते हैं. वो संजय नगर सेक्टर-33 में परिवार के साथ रहते हैं. आरोप है कि जबरन पुलिस उनके घर घुसकर मारपीट की जिसके बाद मौके पर पहुंची कवि नगर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
केस दर्ज होने के बाद गाजियाबाद कोर्ट और गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार कर दिया. वकीलों ने मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपी पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज करने और वकील भूपेन्द्र त्यागी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है.
प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि जब तक एफआईआर वापस नहीं ली जाती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. वकीलों ने ये भी कहा कि एसएसपी गाजियाबाद से भी इस बारे में बात की गई लेकिन इसके बावजूद भूपेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.