ETV Bharat / city

नोएडा: कोविड-19 दवाओं की कालाबाजारी, डीएम ने कहा- अलर्ट है टीम

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:10 PM IST

कोविड-19 दवाओं की मांग को लेकर कालाबाजारी की आशंका भी बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 की दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि कोविड-19 की दवाओं की कालाबाजारी ना हो इसके लिए चिकित्सा विभाग और ड्रग विभाग को अलर्ट किया गया है.

Black marketing of covid 19 medicines
कोविड-19 दवाओं की कालाबाजारी

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 की दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी को देखते हुए दवाओं की कालाबाजारी की आशंका भी बढ़ गई है. मरीजों के लिए कोविड 19 दवा की कमी ना पड़े और दवा उचित दामों में मिले इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि कोविड-19 की दवाओं की कालाबाजारी ना हो इसके लिए चिकित्सा विभाग और ड्रग विभाग को अलर्ट किया गया है.

कोविड-19 दवाओं की कालाबाजारी
अलर्ट मोड में अधिकारी

गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि रेमडेसिविर और अन्य कोविड 19 से संबंधित दवाओं की कालाबाजारी ना हो इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग और ड्रग डिपार्टमेंट को निर्देशित किया गया, लगातार चेकिंग की जा रही है. विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

दवाओं की कमी जिले में नहीं है, कोविड मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और अस्पतालों को दवाओं निरंतर रूप से की जा रही है. हालांकि डीएम ने कहा है कि दवाओं के कालाबाजारी की सूचना आ रही है लेकिन विशेष रूप से कोविड-19 की दवाओं की सूचना नहीं है लेकिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.


निजी मेडिकल कंपनी से अनुबंध

डीएम ने बताया कि यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन से रेमडेसिविर दावा की मांग की गई है. साथ ही प्राइवेट दावा मैन्युफैक्चरर्स भी मदद के लिए सामने आए हैं. जल्द शासन और अन्य विभागों से अनुमति मिलने के बाद उन्हें भी रेमडेसिविर मिलेगी, जिला प्रशासन ने उनसे अनुबंध कर लिया है, ऐसे में आने वाले वक्त में दवाओं की कमी नहीं होगी.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 की दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी को देखते हुए दवाओं की कालाबाजारी की आशंका भी बढ़ गई है. मरीजों के लिए कोविड 19 दवा की कमी ना पड़े और दवा उचित दामों में मिले इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि कोविड-19 की दवाओं की कालाबाजारी ना हो इसके लिए चिकित्सा विभाग और ड्रग विभाग को अलर्ट किया गया है.

कोविड-19 दवाओं की कालाबाजारी
अलर्ट मोड में अधिकारी

गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि रेमडेसिविर और अन्य कोविड 19 से संबंधित दवाओं की कालाबाजारी ना हो इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग और ड्रग डिपार्टमेंट को निर्देशित किया गया, लगातार चेकिंग की जा रही है. विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

दवाओं की कमी जिले में नहीं है, कोविड मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और अस्पतालों को दवाओं निरंतर रूप से की जा रही है. हालांकि डीएम ने कहा है कि दवाओं के कालाबाजारी की सूचना आ रही है लेकिन विशेष रूप से कोविड-19 की दवाओं की सूचना नहीं है लेकिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.


निजी मेडिकल कंपनी से अनुबंध

डीएम ने बताया कि यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन से रेमडेसिविर दावा की मांग की गई है. साथ ही प्राइवेट दावा मैन्युफैक्चरर्स भी मदद के लिए सामने आए हैं. जल्द शासन और अन्य विभागों से अनुमति मिलने के बाद उन्हें भी रेमडेसिविर मिलेगी, जिला प्रशासन ने उनसे अनुबंध कर लिया है, ऐसे में आने वाले वक्त में दवाओं की कमी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.