ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर पर 25वें दिन भी जारी भाकियू भानु गुट धरना - नोएडा चिल्ला बॉर्डर भारतीय किसान यूनियन भानू धरना

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के आंदोलन को शुक्रवार को 25 दिन पूरे हो गए. इस दौरान भानु गुट को तमाम किसान यूनियन व मजदूर संगठनों की तरफ से भी समर्थन मिल रहा है.

Bku Bhanu continues protest on 25th day at Chilla Border of noida
चिल्ला बॉर्डर पर 25वें दिन भी जारी भाकियू भानु गुट धरना
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु गुट के आंदोलन को शुक्रवार को 25 दिन पूरे हो गए. उनका आंदोलन नोएडा के सेक्टर-14a स्थित चिल्ला बॉर्डर पर चल रहा है. भानु गुट को तमाम किसान यूनियन की तरफ से समर्थन मिल रहा है. वहीं, कई मजदूर संगठन भी इनके समर्थन में चिल्ला बॉर्डर धरने पर बैठे हैं. धरने छठे दिन भी 11 लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

चिल्ला बॉर्डर पर 25वें दिन भी जारी भाकियू भानु गुट धरना
धरने में महिलाएं भी हैं शामिल किसान यूनियन पश्चिमी प्रदेश निर्माण मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन अखंड गुट, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सहित कई किसान संगठनों ने भानु गुट को समर्थन देते हुए चिल्ला बॉर्डर पर आए हैं. वहीं, शुक्रवार को मजदूर संगठन इंटक द्वारा भी समर्थन दिया गया है. चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के साथ ही महिलाएं भी धरना-प्रदर्शन में शामिल हैं, जो क्रमिक भूख हड़ताल में पुरुषों का साथ कंधे से कंधा मिलाकर दे रही हैं.

ये भी पढ़ेः चिल्ला बॉर्डर: ठंड से बचने के लिए किसानों ने लगाए गए ईंधन गीजर टेंट


किसानों का अहित करने के लिए लाया गया है कानून
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि संशोधन कानून अहित करने के लिए है. यह कारपोरेट कंपनियों को खुश करना और उनके अकाउंट में पैसे भरने का काम करेगा. अंतिम सांस तक हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है, ताकि धरना-प्रदर्शन समाप्त हो जाए.

नई दिल्ली/नोएडाः भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु गुट के आंदोलन को शुक्रवार को 25 दिन पूरे हो गए. उनका आंदोलन नोएडा के सेक्टर-14a स्थित चिल्ला बॉर्डर पर चल रहा है. भानु गुट को तमाम किसान यूनियन की तरफ से समर्थन मिल रहा है. वहीं, कई मजदूर संगठन भी इनके समर्थन में चिल्ला बॉर्डर धरने पर बैठे हैं. धरने छठे दिन भी 11 लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

चिल्ला बॉर्डर पर 25वें दिन भी जारी भाकियू भानु गुट धरना
धरने में महिलाएं भी हैं शामिल किसान यूनियन पश्चिमी प्रदेश निर्माण मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन अखंड गुट, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सहित कई किसान संगठनों ने भानु गुट को समर्थन देते हुए चिल्ला बॉर्डर पर आए हैं. वहीं, शुक्रवार को मजदूर संगठन इंटक द्वारा भी समर्थन दिया गया है. चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के साथ ही महिलाएं भी धरना-प्रदर्शन में शामिल हैं, जो क्रमिक भूख हड़ताल में पुरुषों का साथ कंधे से कंधा मिलाकर दे रही हैं.

ये भी पढ़ेः चिल्ला बॉर्डर: ठंड से बचने के लिए किसानों ने लगाए गए ईंधन गीजर टेंट


किसानों का अहित करने के लिए लाया गया है कानून
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि संशोधन कानून अहित करने के लिए है. यह कारपोरेट कंपनियों को खुश करना और उनके अकाउंट में पैसे भरने का काम करेगा. अंतिम सांस तक हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है, ताकि धरना-प्रदर्शन समाप्त हो जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.