नई दिल्ली/नोएडाः भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु गुट के आंदोलन को शुक्रवार को 25 दिन पूरे हो गए. उनका आंदोलन नोएडा के सेक्टर-14a स्थित चिल्ला बॉर्डर पर चल रहा है. भानु गुट को तमाम किसान यूनियन की तरफ से समर्थन मिल रहा है. वहीं, कई मजदूर संगठन भी इनके समर्थन में चिल्ला बॉर्डर धरने पर बैठे हैं. धरने छठे दिन भी 11 लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ेः चिल्ला बॉर्डर: ठंड से बचने के लिए किसानों ने लगाए गए ईंधन गीजर टेंट
किसानों का अहित करने के लिए लाया गया है कानून
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि संशोधन कानून अहित करने के लिए है. यह कारपोरेट कंपनियों को खुश करना और उनके अकाउंट में पैसे भरने का काम करेगा. अंतिम सांस तक हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है, ताकि धरना-प्रदर्शन समाप्त हो जाए.