नई दिल्ली: किसान अध्यादेश को लेकर शुक्रवार 25 सितंबर को भारत बंद की अपील पर किसानों ने नोएडा में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में कई जगह किसानों ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान किसानों ने सरकार से कृषि अध्यादेश को वापस लेने की मांग की.
भारतीय किसान यूनियन ने किया जिले में चक्का जाम आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने शुक्रवार को जिला गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह प्रदर्शन किया. किसान विरोधी बिल के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता ग्रेटर नोएडा के कस्बे जेवर, रबूपुरा और दादरी से इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेस वे के 0 पॉइंट से चक्का जाम आंदोलन के लिए नोएडा के वेलकम गेट पर पहुंचे.
'बिल वापस नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन'
इस प्रदर्शन में किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है. किसान विरोधी बिल पास होने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने चक्का जाम का आंदोलन किया है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले ले. किसान नेताओं ने कहा कि अभी तो यह चक्का जाम का ही आंदोलन किया है. अगर बिल वापस नहीं लिया गया तो उनका आंदोलन उग्र रूप ले लेगा.