नई दिल्ली/नोएडा: 40 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व भानू गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हुई पर अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.
सरकार बिल में ना ही संशोधन कर रही है और ना ही बिल को वापस ले रही है. जिसे देखते हुए किसानों के प्रति सरकार की मंशा सही नहीं है. इस पर किसान रणनीति बना रहे हैं कि हम आगामी 26 जनवरी को नोएडा के चिल्ला बॉर्डर से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर परेड करने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.
भानू गुट के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सरकार हमारे ऊपर गोली, डंडे या फिर पानी की बौछार करे, लेकिन अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम दिल्ली जाएंगे. इस दौरान किसानों ने महाराष्ट्र के भंडारा में हादसे के दौरान नवजात बच्चोंं की मौत पर शोक प्रकट किया. साथ ही किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान नेताओं को भी याद किया.
ये भी पढ़ें : न्यू अशोक नगर: नाले में मिली महिला की लाश, इलाके में मचा हड़कंप
'26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड'
किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार अगर किसानों की बातें नहीं मान रही है, तो हम भी अब सरकार के आगे झुकने वाले नहीं हैं. प्रदेश के साथ ही देश के सभी किसानों से यही आह्वान है कि वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड करने के लिए अपने ट्रैक्टरों को तैयार कर ले.
'सरकार की मंशा साफ नहीं'
भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने जो कानून किसानों के हित के लिए बनाने की बात कह रही है, उस कानून को बनाने में कितने किसानों की राय ली गई थी सरकार यह भी बताएं. साथ ही सरकार की मंशा साफ नहीं है किसानों के प्रति अगर किसानों के प्रति सरकार की मंशा साफ होती तो 9 दौर की बैठक करने की जरूरत नहीं पड़ती और वह भी विफल नहीं होती इसलिए अब हम सरकार से वार्ता कम और अपनी रणनीति ज्यादा बनाने में लगेंगे.