नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना में तैनात योगेंद्र नामक सब इंस्पेक्टर द्वारा 30 हजार रुपये घूस लेने का मामला सामने आया था. इसके बाद नोएडा कमिश्नरी द्वारा सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. एंटी करप्शन टीम सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर मेरठ ले गई. इस मामले में अब नया मोड़ आया. गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर के बैचमेट दो सब इंस्पेक्टरों ने कथित रूप से शिकायत करने वाले पीड़ित पक्ष को फोन कर धमकी दिया. भद्दी भद्दी गालियां भी दी. धमकी का ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही उच्च अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से धमकी देने वाले दोनों सब इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया.
थाना जारचा पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद कुमार और उपनिरीक्षक विनीत कुमार के वायरल ऑडियो के संबंध में संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश के अनुपालन में दोनों उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है. पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में कुछ दिनों पूर्व हुई मारपीट से जुड़ा है. मामले में पुलिस द्वारा एक पक्ष की तरफ से एनसीआर दर्ज की गई. वहीं दूसरे पक्ष से समझौता कराने के नाम पर योगेंद्र द्वारा कथित रूप से 50 हजार रुपये मांगा गया.
इसे भी पढ़ेंः कांस्टेबल की पत्नी ने दो अधिकारियों सहित छह लोगों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम को लिखा पत्र
इस संबंध में पीड़ित ने मेरठ स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की. जिस पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने जारचा क्षेत्र स्थित बांके बिहारी रेस्टोरेंट में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था. सब इंस्पेक्टर योगेंद्र की गिरफ्तारी से उनके बैच के दो सब इंस्पेक्टरों काे गुस्सा आया. दाेनाें ने शिकायत करने वाले पक्ष को फोन कर धमकी दी.