नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: चीन की 5 बड़ी कंपनियों में शामिल हाइमा कंपनी अब मार्केट में उतरने को तैयार है. हाइमा कंपनी के स्पोक्सपर्सन अब्राहम ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस कर रही है.
'10 लाख से कम होगी कीमत'
उन्होंने बताया कि टाटा इनोवा, हुंडई की क्रेटा, MG हेक्टर, टाटा हैरियर सेगमेंट में उतारा गया है लेकिन इसकी कीमत 10 लाख से कम होगी. इसके अलावा कंपनी भारत में कम बज़ट की अफोर्डेबल ईवी हैचबैक बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 को पेश किया गया है.
मोटर शो में हाइमा 8एस को रेड कलर में शोकेश किया गया, राइडिंग के लिए 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील लगाए गए हैं. कार के बोनट पर दोनों साइड LED हैडलैम्प्स दिए गए हैं. कार की छत पर रूफ रेल्स भी लगाए गए हैं.
हाइमा कंपनी की कार पैनोरोमिक सनरूफ और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा फीचर से लैस है.ऑटो एक्सपो 2020 में कोरोना वायरस को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. ऑटो एक्सपो की थीम "क्लीन और ग्रीन फ्यूल एनर्जी" रखी गई है. जिसकी वजह से सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिकल वाहनों पर दिया जा रहा है.