नई दिल्ली/नोएडा: पहले नशा करना और फिर वारदातों को अंजाम देने का काम करने वाले एक शातिर चोर को नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलारपुर यू-टर्न के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने करीब आधा दर्जन मोबाइल फोन, दो बैग और लैपटॉप बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शोर मचाने से मना करने पर परिवार पर हमला
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं इसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.
चोरी के सामान के साथ एक चोर गिरफ्तार
आरोपी की पहचानी अरविन्द कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो सोसाइटियों में नशा करके जाता है और मकान व फ्लैटों में घुसकर मोबाइल व लैपटॉप चोरी करता है.
ये भी पढ़ें:-बुद्ध विहार में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
प्रभारी निरीक्षक का क्या है कहना
प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और अपने नशे को पूरा करने के लिए चोरी जैसी वारदात को अंजाम देता है. नशा करने के बाद यह फ्लैटों और घरों में घुसता है और वहां पर चोरी की वारदात को देकर मौके से फरार जाता है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 414/411 आईपीसी थाना सेक्टर 39 और धारा 379/411 आईपीसी थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं इसके पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था.