नई दिल्ली/नोएडा: राह चलते लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके साथ ठगी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. नोएडा के थाना फेज-टू पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-110 के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने वह सामान भी बरामद किया है, जिससे यह लोगों को सुंघाने का काम करते थे.
यह गैंग ज्यादातर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. यह बदमाश महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर महिलाओं के आभूषण उतार लेते थे. इनके खिलाफ नोएडा के थाना फेस-थ्री में भी मुकदमा दर्ज था. इनके पास से पुलिस ने चोरी का माल जब्त कर लिया है. दोनों बदमाशों की पहचान युसूफ मलिक और मुस्तकीम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: खुलेआम यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और अब तक दर्दनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. एनसीआर के अन्य थानों से भी इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की बाइक, 8.60 ग्राम स्वर्ण भस्म, एक किलो 200 ग्राम मुद्रासन मिट्टटी का चूरा, एक कुठाली बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ धारा 419, 420, 411 आईपीसी थाना फेस-टू और धारा 328, 379 के तहत थाना थाना फेस-थ्री पर मुकदमा दर्ज है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप