नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा स्थित एक नामी फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. जिससे यहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नोएडा सेक्टर-65 स्थित हल्दीराम की फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने पूरी बिल्डिंग को खाली कराया है. बता दें कि करीब 200 से 250 लोगों को बाहर निकाला गया है. घटना में संजीव नाम के एक टेक्नीशियन की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पानी का छिड़काव किया जा रहा
हादसे को लेकर नोएडा पुलिस का कहना है कि अमोनिया गैस की चपेट में आया कोई भी शख्स गंभीर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है. हालात पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम लगातार आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव कर रही है. सावधानी बरतते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी सड़क को खाली करा दिया है.
बिल्डिंग के आसपास 500 मीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को फैक्ट्री के 500 मीटर के दायरे में नहीं आने दिया जा रहा है.
अमोनिया गैस लीक होने का प्रभाव
अमोनिया गैस हवा से हल्की और तेज गंध वाली रंगहीन गैस होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अमोनिया की जरा सी गंध शरीर में जाने पर किसी की जान भी जा सकती है. इसके संपर्क में आने से त्वचा की जलन, आंख की क्षति या अंधापन सहित कई हानिकारक कारण बन सकता है.
अमोनिया गैस रिसाव के संबंध में पुलिस का कहना है कि जिस पाइप से रिसाव हुआ था, उसे बंद करा दिया गया. स्थिति नियंत्रण में है. फैक्ट्री के अंदर किसी व्यक्ति के फंसे होने की सूचना नहीं है. वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है. वातावरण में फैली गैस को नार्मल करने के लिए पानी के छिड़काव भी किए जा रहे हैं.