नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के beta2 थाना क्षेत्र में 1 जनवरी को फूड सर्विस रेस्टोरेंट पर संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी द्वारा वीडियो वायरल किया गया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडिओ में आरोपियों ने हत्या किए जाने की बात कुबूल कर रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दुकान मालिक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने नाइट कर्फ्यू के चलते ऑर्डर देने से इनकार कर दिया था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
बता दें कि हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लाइव किया था. हत्यारोपी वीडियो में हत्या की बात कबूल कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.आरोपी बीच सड़क पर वीडियो बना रहे हैं. बड़ी बात यह है कि नववर्ष के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद थी.
आखिर आरोपी जिस सड़क पर वीडियो बना रहे थे, क्या वहां पुलिस मुस्तैद नहीं थी. आरोपी खुलेआम बीच सड़क पर बेखौफ हत्या की बात कबूल कर वीडियो बना रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है औऱ साथ ही पुलिस ने घटना में आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और 2 खोखे बरामद किए हैं.
मृतक कपिल पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम पारपा, थाना धौलाना, जिला हापुड वर्तमान पता- आनन्द आश्रय सोसाइटी AWHO थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष पिछले लगभग 7 वर्षाे से SR FOOD SERVICE रेस्टोरेंट, ओमेक्स ARCHADE परीचौक पर ऑनलाइन फूड होम डिलवरी चलाता था. 1 जनवरी 2022 की रात्रि में लगभग 3.30 बजे अभियुक्त आकाश उर्फ अक्कू और योगेन्द्र उर्फ योगी द्वारा पराठा लेने के लिए रेस्टोरेंट को खुलवाने की कोशिश की गई. कपिल द्वारा रात्रि में रेस्टोरेंट खोलने से मना करने पर अभियुक्तों का मृतक से झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान अभियुक्तों द्वारा मृतक के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गई , जिसमें मृतक घायल हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर व अन्य लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल यथार्थ में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.