नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये एक माह के लिये अभियान चलाया गया. 'एक युद्ध नशे के विरूद्ध' अभियान के तहत चालान कर जुर्माना भी वसूला गया.
ए०एच०टी०यू० और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम थाना-नॉलेज पार्क क्षेत्र में शिक्षण संस्थान शारदा मेडिकल विश्वविद्यालय, गलगोटिया कॉलेज, जी०एन०आई०टी० कॉलेज के 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पाद आदि बेचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद प्रदाय और वितरण व विनियमन अधिनियम 2003 की धारा 6ए व 6बी के अन्तर्गत कार्यवाही कर 18 व्यक्तियों के चालान कर उनसे 3370 रूपये जुर्माना वसूला गया.
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि यह चैकिंग व चालान का अभियान निरन्तर जारी रहेगा. साथ ही स्कूलों में चल रही बोर्ड की परीक्षा के उपरान्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उनके प्रधानाचार्य से वार्ता कर बच्चों को नशे से दूर करने के सम्बन्ध में नशे के विरूद्ध एक जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में 17 नए संक्रमित, 27 डिस्चार्ज