नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए जिन स्थानों पर मरीजों की संख्या कोरोना वायरस से बढ़ रही हैं, उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. उन स्थानों पर रहने वाले लोगों को खाने-पीने की किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन तीनों ने पूरी तरह से कमर कस ली हैं.
गुरुवार को ईटीवी भारत की टीम इन क्षेत्रों में पहुंची. टीम ने देखा की नोएडा प्राधिकरण सिटी बस के जरिये खाने का पैकेट्स लाकर सेक्टर-8 की झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ-साथ सेक्टर-9 और सेक्टर-5 में घर-घर जाकर बांटने का काम कर रही थी.
जरूरतमंदों को बांटा जा रहा खाना
हॉटस्पॉट इलाके में लोगों के लिए खाने की व्यवस्था का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम नोएडा के सेक्टर-8 और 9 कि झुग्गियों में पहुंची, तो पाया कि पुलिस प्रशासन के जरिये यहां जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
कई लोगों तक नहींं पहुंच रहा खाना
झुग्गी के प्रधान छोटे लाल ने बताया कि पुलिस, जिला प्रशासन और प्राधिकरण के जरिये खाने की व्यवस्था कराई जा रही है, पर सभी तक खाना पूरी तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है. जिस के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया है, जो जल्द ही इसे दूर करने की बात कह रहे है. साथ ही जिनको राशन या खाना नहीं मिल पा रहा है, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है.