नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा बिहार के 6000 श्रमिकों को आज भेजने का काम विशेष चार ट्रेनें चलाकर कर रहा है. जिसमें दो ट्रेनें सुबह 11:00 बजे और 12:00 बजे जा चुकी हैं. वहीं दो ट्रेनें दोपहर 3:00 और 4:00 बजे जाएंगी, जिनमें करीब 6000 प्रवासी श्रमिकों को भेजा जाएगा. ट्रेन ग्रेटर नोएडा के दादरी और दनकौर स्टेशन से चलाई गई हैं. ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को जिले के विभिन्न स्थानों से बस के माध्यम से भेजा जा रहा है.
ईटीवी भारत की टीम नोएडा के बॉटनिकल गार्डन पहुंची जहां बस के माध्यम से करीब 700 लोगों को भेजा गया है. प्रवासी यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते वह घर जा रहे हैं. बिहार जाने वाले प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि 'कंपनियां बंद है और प्रशासन की कोई मदद न मिलने के चलते मजबूरी में नोएडा से जाना पड़ रहा है'.
बसों से रेलवे स्टेशन पहुंच रहे प्रवासी यात्री
दनकौर और दादरी रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से बसें चलाई गई हैं. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से 37 बसें चलाई गई, जिसमें 18 से 25 यात्री बैठाकर करीब 700 लोगों को दादरी और दनकौर भेजा गया है.
यात्रियों को भेजने का तरीका
प्रशासन द्वारा जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है सिर्फ उनको ही भेजा रहा है. ट्रेन से जाने वाले को उसके मोबाइल पर समय तिथि स्टेशन का नाम प्रशासन द्वारा मैसेज किया गया है. साथ ही स्टेशन पहुंचने के लिए सभी जानकारी प्रशासन द्वारा मैसेज के माध्यम से दी गई है.