ETV Bharat / city

यूपी में हर नागरिक का सपना पूरा करेगी आम आदमी पार्टी : संजय सिंह - अकेले सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व (assembly elections in Uttar Pradesh) सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर हुंकार भरने में लग गई हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा घर नहीं होगा जिस घर में नौकरी (Uttar Pradesh job Sanjay Singh) न हो, हर घर तक नौकरी देने का काम आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में बुधवार काे आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह (Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh in Noida) और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. जहां उन्होंने केजरीवाल की रोजगार गारंटी योजना की (Kejriwal's employment guarantee scheme) घोषणा की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हर घर में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी रोजगार देने का काम करेगी.

वहीं जब तक बेरोजगार को रोजगार नहीं मिल जाता हर माह बेरोजगारों को 5000 रुपये देने का भी काम हम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल में 10 लाख नौकरियां हम बेरोजगारों को देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी में उत्तर प्रदेश को 80 प्रतिशत आरक्षण देने का भी काम किया जाएगा. आम आदमी पार्टी कोई जुमला नहीं करती जो करती है वही कहती है और जो कहती है वही करती भी है. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में बिना किसी और पार्टी के साथ गठबंधन किये ही अकेले सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

ईटीवी भारत से संजय सिंह की खास बातचीत.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में आप सांसद संजय सिंह पर FIR

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी शिक्षा पर 25 प्रतिशत खर्च करेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का हाल काफी बुरा हाल है. मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खाने को मिलता है, ठंड के समय में उन्हें पर्याप्त कपड़े नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही तमाम अन्य कमियां है जिसको हम सत्ता में आने के साथ ही दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने अपने वादे को दिल्ली में पूरा किया है, उसी तरह से अपने सभी वादों को उत्तर प्रदेश में भी पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः पंजाब के जालंधर में अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के प्रभारी और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh's exclusive conversation with ETV Bharat) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था, नौजवानों को रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता, माताओं बहनों को सुरक्षा, हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, अन्य बिजली के बकाया माफ किए जाएंगे. किसानों का बिजली बिल भी माफ किया जाएगा. उन्होंने लखीमपुर की घटना के संबंध में कहा कि केंद्रीय मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए. संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किस को लाया जा रहा है इस प्रश्न पर उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी में इसके लिए बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा कि किस को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में बुधवार काे आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह (Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh in Noida) और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. जहां उन्होंने केजरीवाल की रोजगार गारंटी योजना की (Kejriwal's employment guarantee scheme) घोषणा की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हर घर में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी रोजगार देने का काम करेगी.

वहीं जब तक बेरोजगार को रोजगार नहीं मिल जाता हर माह बेरोजगारों को 5000 रुपये देने का भी काम हम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल में 10 लाख नौकरियां हम बेरोजगारों को देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी में उत्तर प्रदेश को 80 प्रतिशत आरक्षण देने का भी काम किया जाएगा. आम आदमी पार्टी कोई जुमला नहीं करती जो करती है वही कहती है और जो कहती है वही करती भी है. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में बिना किसी और पार्टी के साथ गठबंधन किये ही अकेले सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

ईटीवी भारत से संजय सिंह की खास बातचीत.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में आप सांसद संजय सिंह पर FIR

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी शिक्षा पर 25 प्रतिशत खर्च करेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का हाल काफी बुरा हाल है. मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खाने को मिलता है, ठंड के समय में उन्हें पर्याप्त कपड़े नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही तमाम अन्य कमियां है जिसको हम सत्ता में आने के साथ ही दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने अपने वादे को दिल्ली में पूरा किया है, उसी तरह से अपने सभी वादों को उत्तर प्रदेश में भी पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः पंजाब के जालंधर में अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के प्रभारी और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh's exclusive conversation with ETV Bharat) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था, नौजवानों को रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता, माताओं बहनों को सुरक्षा, हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, अन्य बिजली के बकाया माफ किए जाएंगे. किसानों का बिजली बिल भी माफ किया जाएगा. उन्होंने लखीमपुर की घटना के संबंध में कहा कि केंद्रीय मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए. संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किस को लाया जा रहा है इस प्रश्न पर उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी में इसके लिए बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा कि किस को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.