नई दिल्ली/नोएडा: 26 जनवरी की सुरक्षा को देखते हुए नोएडा के किसान चिल्ला बॉर्डर पर अलर्ट हो गए हैं. सिंघु बॉर्डर पर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए युवक के बाद किसान सतर्क हो गए हैं. चिल्ला बॉर्डर पर एंट्री करने वाले सभी लोगो क्या आधार कार्ड की जांच की जा रही है. साथ ही वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. इसके अलावा वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं जो टेंट और राशन की जगह पर जांच कर रहे हैं.
नोएडा में बीते हफ्ते बम की सूचनाओं के बाद और सिंघु बॉर्डर पर मिले अवैध हथियार के बाद किसान अलर्ट हो गए हैं. चिल्ला बॉर्डर पर दोनों एंट्री प्वाइंट्स पर वॉलंटियर्स बैठा दिए गए हैं. जो आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखने और साथ ही आधार कार्ड की डिटेल ले रहे हैं. इसके अलावा आने जाने वाली कारों की भी जांच की जा रही है. भारतीय किसान यूनियन भानु के संगठन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके लिए उन्होंने टीमें बनाई हैं और हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: ट्रैक्टर मार्च के लिए 74 किलोमीटर का तैयार किया गया रोडमैप
'2 बमों की अफवाह से दहशत का माहौल'
नोएडा में बीते हफ्ते दो हफ्तों में बम की दो झूठी अफवाहों से जिले में दहशत का माहौल है. पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि अगर कोई अवैध वस्तु या बैग दिखाई देता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करें.