ETV Bharat / city

हथियारों की अदला-बदली में चली गोली, एक जवान हुआ घायल - हथियारो की अदला-बदली

कॉप 14 की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों के बीच हथियारों की अदला-बदली में गोली चल गई. जिसमें एक जवान घायल हो गया.

ग्रे नोएडा में कॉप 14 ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नएडा: एक्सपो मार्ट में चल रहे कॉप 14 (14वां ग्लोबल कन्वेंशन कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज) की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों के बीच हथियारों की अदला-बदली में गोली चल गई. जिसमे एक जवान घायल हो गया.

घायल अवस्था में पीड़ित जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है की परीचौक चौकी पर ड्यूटी की शिफ्ट बदलने के दौरान ये हादसा हुआ.

इत्तेफाक से चली गोली से एक जवान हुआ घायल

हथियारों की अदला-बदली में चली गोली

पीएसी का एक जवान हथियार को दूसरे साथी सौंप रहा था तभी गलती से गोली चली और जमीन में जा घुसी. वहीं मौजूद दूसरा जवान गले, सीने व पैर में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में जवान को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

घायल जवान का नाम राजबीर (47) है और वो बटालियन टीम में शामिल है. इस मामले में राजबीर ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मामले में घायल जवान का कहना है कि यह महज एक हादसा था. घायल ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने या फिर किसी तरह की कार्रवाई करने से मना किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस जवान से गोली चली और जिसको लगी दोनों आपस में एक दूसरे को जानते हैं. घटना के दौरान वहां कई अन्य पुलिसकर्मी व पीएसी कर्मी भी मौजूद थें. जिन्होंने बताया कि गोली गलती से चली थी.

नई दिल्ली/ग्रे. नएडा: एक्सपो मार्ट में चल रहे कॉप 14 (14वां ग्लोबल कन्वेंशन कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज) की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों के बीच हथियारों की अदला-बदली में गोली चल गई. जिसमे एक जवान घायल हो गया.

घायल अवस्था में पीड़ित जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है की परीचौक चौकी पर ड्यूटी की शिफ्ट बदलने के दौरान ये हादसा हुआ.

इत्तेफाक से चली गोली से एक जवान हुआ घायल

हथियारों की अदला-बदली में चली गोली

पीएसी का एक जवान हथियार को दूसरे साथी सौंप रहा था तभी गलती से गोली चली और जमीन में जा घुसी. वहीं मौजूद दूसरा जवान गले, सीने व पैर में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में जवान को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

घायल जवान का नाम राजबीर (47) है और वो बटालियन टीम में शामिल है. इस मामले में राजबीर ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मामले में घायल जवान का कहना है कि यह महज एक हादसा था. घायल ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने या फिर किसी तरह की कार्रवाई करने से मना किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस जवान से गोली चली और जिसको लगी दोनों आपस में एक दूसरे को जानते हैं. घटना के दौरान वहां कई अन्य पुलिसकर्मी व पीएसी कर्मी भी मौजूद थें. जिन्होंने बताया कि गोली गलती से चली थी.

Intro:ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे कॉप 14 में की सुरक्षा में तैनात पीएसी के एक जवान के सरकारी हथियार से चली गोली से दूसरा जवान घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अधिकारिओ का कहना है की परीचौक चौकी पर ड्यूटी शिफ्ट बदलते दौरान ये हादसा हुआ । पीएसी का जवान हथियार दूसरे साथी को दे रहा था तभी गलती से गोली चली और जमीन में जा घुसी। वहीं मौजूद दूसरा जवान गले, सीने व पैर में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। मामले में घायल जवान ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। उसका कहना है कि यह महज एक हादसा है।


Body: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल भर्ती पीएसी के जवान राजवीर सिंह को गन शॉट लागने के कारण भर्ती कराया गया है। राजबीर 47 बटालियन के जवान है और इन दिनो एक्सपो मार्ट में कॉप 14 में डीयूटी लगी हुई है। सोमवार सुबह आठ बजे ड्यूटी शिफ्ट बदलने के दौरान एक जवान के पास मौजूद हथियार से गलती से गोली चल गई। गोली पहले जमीन पर लगी और फिर वहीं मौजूद पीएसी के दूसरे जवान के गोली के छर्रे लगे। जवान के तुरंत खून निकलने लगा। आनन-फानन में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

बाइट – डॉक्टर, यथार्थ अस्पताल


Conclusion: पुलिस अधिकारिओ का कहना है कि जिस जवान से गोली चली व जिसको लगी दोनों आपस में एक दूसरे को जानते है। घटना के दौरान वहां कई अन्य पुलिसकर्मी व पीएसी कर्मी भी मौजूद थे। जिन्होंने बताया कि गोली गलती से चली थी। घायल का बयान पुलिस ने दर्ज किया है। उसने मामले में मुकदमा दर्ज कराने या फिर किसी तरह की कार्रवाई से इंकार किया है।

बाइट – रणविजय सिंह (एसपी ग्रेटर नोएडा )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.