नई दिल्ली/नोएडा: सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353 वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई. रास्ते में शास्त्र कला कौशल का प्रदर्शन भी किया गया. गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में निकलने वाली यात्रा नोएडा सेक्टर 12 से होते हुए सेक्टर 21-25, अट्टा पीर से होते हुए सेक्टर 18 पहुंची.
'गुरु साहिब के साहिबज़ादे को किया याद'
गुरुद्वारा सेक्टर 12 से निकली यात्रा में गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का शहीद पर्व मनाया गया.
धूमधाम से निकाली गई शोभयात्रा
शहर में सिख समाज ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया. बता दें प्रकाशोत्सव में मौके पर कलाबाजी, तलवारबाजी, बैंड बाजा और झांकियों से सजी शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान फेरी में सैकड़ों सिख महिलाएं व पुरुष और साथ ही बच्चे भी मौजूद रहे. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब को शीश नवाया. शोभायात्रा यात्रा खत्म होने के बाद बड़े लंगर का आयोजन किया गया.