ETV Bharat / city

नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला - CFO Arun Kumar Singh

दिल्ली के रहने वाले बंसल गोयल अपनी एक्सयूवी महिंद्रा 500 कार (XUV Mahindra 500 Car) से बिजनेस के सिलसिले में नोएडा के सेक्टर 41 स्थित अपने सीए के पास जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर 15a के पास पहुंचे, अचानक गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हो गया. जब तक वह कुछ समझ पाते, गाड़ी में आग लग गई. आग लगते देख उन्होंने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.

एक्सयूवी कार में लगी भीषण आग
एक्सयूवी कार में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 15a में एक चलती कार में अचानक आग लग गई (suddenly caught fire in moving car). कार में आग पकड़ता देख चालक गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया.

ये भी देखें : पहाड़गंज में खिलौनों की दुकान में भीषण आग से अफरातफरी, लाखों का सामान राख

दिल्ली के रहने वाले बंसल गोयल अपनी एक्सयूवी महिंद्रा 500 कार से अपने बिजनेस के सिलसिले में नोएडा के सेक्टर 41 स्थित अपने सीए के पास जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर 15a के पास पहुंचे, अचानक डेक्स बोर्ड से धुआं निकलना शुरू हो गया, जब तक वह कुछ समझ पाते, डेस्क बोर्ड में आग लग गई.

कार बनी आग का गोला

गाड़ी में आग लगती हुई देख उन्होंने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड की टीम 10 से 15 मिनट में मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.


गाड़ी में आग लगने की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए फायर अधिकारी सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे अन्य कोई प्रभावित नहीं हुआ है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है, मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 15a में एक चलती कार में अचानक आग लग गई (suddenly caught fire in moving car). कार में आग पकड़ता देख चालक गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया.

ये भी देखें : पहाड़गंज में खिलौनों की दुकान में भीषण आग से अफरातफरी, लाखों का सामान राख

दिल्ली के रहने वाले बंसल गोयल अपनी एक्सयूवी महिंद्रा 500 कार से अपने बिजनेस के सिलसिले में नोएडा के सेक्टर 41 स्थित अपने सीए के पास जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर 15a के पास पहुंचे, अचानक डेक्स बोर्ड से धुआं निकलना शुरू हो गया, जब तक वह कुछ समझ पाते, डेस्क बोर्ड में आग लग गई.

कार बनी आग का गोला

गाड़ी में आग लगती हुई देख उन्होंने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड की टीम 10 से 15 मिनट में मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.


गाड़ी में आग लगने की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए फायर अधिकारी सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे अन्य कोई प्रभावित नहीं हुआ है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है, मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.