नई दिल्ली/नोएडा: ब्रांडेड कंपनी का नाम प्रयोग कर नकली केबल बनाकर बाजार में सप्लाई करने का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों की मदद से थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास नकली तार बरामद हुए हैं. पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
फर्जी केवल बनाकर करता था सप्लाई
नकली तार गुजरात प्रांत के बड़ोदरा में पॉलिकैप नाम से बनने वाली केबल की कंपनी का नाम प्रयोग कर फर्जी केवल बनाकर नोएडा में सप्लाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़ पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने किया है. पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने 16 बंडल नकली तार बरामद किया है. कंपनी कर्मचारी और पुलिस कहां-कहां केबल रखे हुए हैं उसकी जांच करने में लगी हुई है.
पॉलिकैप कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि कंपनी द्वारा अभियान काफी समय से चलाया जा रहा और आगे भी चलाया जाएगा. जो भी कंपनी का नाम गलत तरीके से प्रयोग कर सामान बनाने और बेचने का काम करेगा उसे पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करवाया जाएगा.