ETV Bharat / city

नोएडा: नामी कंपनी के नाम पर बेच रहा था नकली सामान, गिरफ्तार - selling duplicate pollycap wire

नकली तारगुजरात प्रांत के बड़ोदरा में पॉलिकैप नाम से बनने वाली केबल की कंपनी का नाम प्रयोग कर नकली केवल बनाकर नोएडा में सप्लाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़ पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने किया है.

A man selling duplicate pollycap wire in noida
नकली केबल सप्लाई
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ब्रांडेड कंपनी का नाम प्रयोग कर नकली केबल बनाकर बाजार में सप्लाई करने का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों की मदद से थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास नकली तार बरामद हुए हैं. पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बेच रहा था नकली सामान

फर्जी केवल बनाकर करता था सप्लाई

नकली तार गुजरात प्रांत के बड़ोदरा में पॉलिकैप नाम से बनने वाली केबल की कंपनी का नाम प्रयोग कर फर्जी केवल बनाकर नोएडा में सप्लाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़ पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने किया है. पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने 16 बंडल नकली तार बरामद किया है. कंपनी कर्मचारी और पुलिस कहां-कहां केबल रखे हुए हैं उसकी जांच करने में लगी हुई है.

पॉलिकैप कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि कंपनी द्वारा अभियान काफी समय से चलाया जा रहा और आगे भी चलाया जाएगा. जो भी कंपनी का नाम गलत तरीके से प्रयोग कर सामान बनाने और बेचने का काम करेगा उसे पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करवाया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: ब्रांडेड कंपनी का नाम प्रयोग कर नकली केबल बनाकर बाजार में सप्लाई करने का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों की मदद से थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास नकली तार बरामद हुए हैं. पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बेच रहा था नकली सामान

फर्जी केवल बनाकर करता था सप्लाई

नकली तार गुजरात प्रांत के बड़ोदरा में पॉलिकैप नाम से बनने वाली केबल की कंपनी का नाम प्रयोग कर फर्जी केवल बनाकर नोएडा में सप्लाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़ पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने किया है. पुलिस और कंपनी कर्मचारियों ने 16 बंडल नकली तार बरामद किया है. कंपनी कर्मचारी और पुलिस कहां-कहां केबल रखे हुए हैं उसकी जांच करने में लगी हुई है.

पॉलिकैप कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि कंपनी द्वारा अभियान काफी समय से चलाया जा रहा और आगे भी चलाया जाएगा. जो भी कंपनी का नाम गलत तरीके से प्रयोग कर सामान बनाने और बेचने का काम करेगा उसे पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.