नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को लेकर शासन और प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम दावे किए जा रहे हैं. और विभिन्न अस्पतालों में कोरोनावायरस से पॉजिटिव मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने की बात कही जा रही है. पर दिन प्रतिदिन देखा जाए तो मरीजों की संख्या सैकडे के आंकड़े को छू ही लेती है.
शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोनावायरस की रिपोर्ट के अनुसार 96 लोग 24 घंटे में कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. 106 लोग जो विभिन्न अस्पतालों में कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती थे वह डिस्चार्ज हुए है. अब तक जिले में कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने वालों की संख्या देखी जाए तो 24 हजार का आंकड़ा पार कर गया है. 8 सौ से अधिक लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. जो कोरोनावायरस पॉजिटिव है.
गौतम बुध्द नगर जिले में अब तक कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 24029 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या जिले में 23060 है. वहीं शनिवार को किसी की कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है. जब की संख्या 85 पहुंच गई है. 803 लोग ऐसे हैं जो कोरोनावायरस से पॉजिटिव है. और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
covid-19 महामारी से प्रभावित और लोगों की जांच किए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले के सभी अस्पतालों में कोरोना से प्रभावित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. महंगी से महंगी दवा भी लोगों को निशुल्क रूप में दी जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. जिले में कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या देखी जाए तो दिन प्रतिदिन दिन बढ़ती जा रही है. जो आने वाले समय में और बेहतर रहेगी.