नई दिल्ली/नोएडा: जिले में कोविड-19 महामारी को लेकर पिछले 2 दिनों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है. प्रशासन द्वारा रविवार को कोरोना से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. इसमें बताया गया कि 24 घंटे के अंदर 940 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 1,209 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. मरने वालों की संख्या देखी जाए, तो 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. अभी भी 82 सौ से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर, पांच दिन बाद 300 से कम मौत
कोरोनावायरस से 940 लोग पॉजिटिव, 10 की हुई मौत
अब तक जिले में कोरोना वायरस से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 45,316 हो गई है. वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 317 पहुंच गई है. 8,265 लोग ऐसे हैं, जो अपना इलाज विभिन्न अस्पतालों में करा रहे हैं. अब तक कोरोना वायरस से जिले में पॉजिटिव आने वालों की संख्या 53 हजार पार कर चुकी है.