नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर काम पर लगा है, फिर भी दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85 नए मरीज सामने आए हैं.
अब गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4600 से आगे निकल चुकी है. साथ ही कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 897 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4600 के पार
गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर 85 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4600 का आंकड़ा पार करते हुए 4639 हो गई है. इसके अलावा कोरोना के 897 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 24 घंटे में डिस्चार्ज होकर अपने घर जाने वाले की संख्या 81 है. अब तक 3700 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं.