नई दिल्ली/नोएडा: दिन-रात बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के ज्यादातर बड़े जिलों में साइबरक्राइम थाना खोला गया. नोएडा में साइबर क्राइम थाना वर्ष 2018 में नोएडा के सेक्टर 36 में खोला गया. जहां चार सालों में करीब 70 मुकदमे दर्ज कराये गए. करोड़ों की ठगी की शिकायत की गयी. साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा इन चार सालों में करीब 159 लोगों की गिरफ्तारियां की गयी.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 4 विदेशी नागरिक हैं जो नाइजीरिया के रहने वाले हैं. इसके साथ ही साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इन चार सालों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लैपटॉप, टैब, मोबाइल, डोंगल, कंप्यूटर, चेक बुक, पासबुक बरामद किया. साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि अब तक 14 करोड़ 84 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें चार करोड़ 25 लाख रुपये पीड़िताें काे वापस कराये गये. इसके साथ ही 45 लाख रुपये लोगों के वापस आए हैं.
इसे भी पढ़ेंः अगर आप भी क्रेडिट और एटीएम कार्ड का उपयाेग करते हैं ताे इस खबर काे जरूर पढ़ें
रीता यादव ने बताया कि 43 लाख रुपये प्रार्थना पत्र पर वापस कराया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर सबसे पहले पीड़ित के पैसे को रोकने का प्रयास किया जाता है ताकि पैसा जिस खाते में गया है वहीं फ्रिज करा दिया जाए. ताकि पीड़ित का पैसा उसे वापस मिल सके. फिर आरोपी की तलाश शुरू की जाती है. उन्होंने बताया कि चार सालों में दर्ज 70 मुकदमों में से 43 मुकदमे का खुलासा अब तक किया जा चुका है.