नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और लॉकडाउन कड़ाई से लागू कर रहा है. बड़े अधिकारी सड़कों पर उतर कर वाहनों को जांच कर रहे हैं, बेवजह सड़कों पर घूमने वालों का चालान किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जारी पास की भी जांच की जा रही है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन पर कार्रवाई
नोएडा पुलिस लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को तो पकड़ रही है, साथ ही उन वाहन चालकों के पास की भी जांच कर रही है जो समय अवधि पूरा होने के कारण समाप्त हो चुके हैं.
एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन रणविजय ने बताया कि इस बार ज्यादा सख्ती कर रहे हैं, जो लोग एक्सपायर पास लेकर घूम रहे हैं, उनके पास की भी सही तरीके से जांच कर रहे हैं. इस कैटेगरी में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका काम पहले समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद वह शहर में घूम रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है.
54 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने लॉकडाउन का वॉयलेशन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 54 गिरफ्तारी की है. इस दौरान 541 वाहनों की जांच की गई और 204 वाहनों का चालान किया गया और 16 वाहन सीज़ किए गए हैं.