ETV Bharat / city

निशान लगाकर देते थे डकैती को अंजाम, STF ने मुठभेड़ के बाद दबोचा - भरतपुर राजस्थान खबर

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बावरिया गिरोह के दो अपराधियों को नोएडा STF की टीम ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने 2015 में मथुरा मोग्रा थाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी. डकैतों पर 50 हजार का ईनाम घोषित है.

etv bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बावरिया गिरोह के दो अपराधियों को नोएडा STF की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश राखी और उसके साथी राहुल को गिरफ़्तार किया गया है.

बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

निशान लगाकर देते थे वारदातों को अंजाम

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (UP) की STF टीम ने मुठभेड़ के बाद 2 ऐसे शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया, जो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने बताया कि ये पहले घरों की रेकी कर पहचान के लिए मार्का पेन से निशान लगाते है. फिर रात के अंधेरे में नकाब और दस्ताने पहन कर वारदात को अंजाम देते हैं, ताकि इनकी पहचान और हाथों के फिंगरप्रिंट्स पुलिस को ना मिले.

2015 में डाली थी डकैती

नोएडा पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने 2015 में मथुरा मोग्रा थाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी. जिसमें घर की बुजुर्ग महिला के सिर पर सरिया मारकर और 2 सगे भाई के विरोध करने पर गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया था. वहीं आवाज सुनकर गांव वालों ने भी विरोध किया तो अंधाधुंध फायर कर गांव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को घायल कर लूटे हुए सामान के साथ भाग निकले. इस संबंध में स्थानीय थाने में अपराधी राखी पर क्राइम नम्बर 341/15 के अंतर्गत धारा 395, 397, 307 IPC के तहत केस पंजीकृत किया गया, जिसमें राखी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.

आधा दर्जन मुकदमों में है वांछित

बता दें कि इसके अतिरिक्त राखी 2009 से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध कर रहा था. जिसे पुलिस कभी पकड़ नहीं पाई थी. पुलिस रिकार्ड के अनुसार अपराधी राखी पर भरतपुर राजस्थान में डकैती के आधा दर्जन मुकदमे वांछित हैं और भरतपुर राजस्थान से भी 5000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा है. STF ने इसके पास से 315 बोर के 2 तमंचे, रैकी करने वाला मार्का पेन और चेहरे का मास्क, तिजोरियों को काटने वाला लॉकर कटर, सर्जिकल ग्लब्स और एक मोटर साईकिल बरामद किया है.

नई दिल्ली: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बावरिया गिरोह के दो अपराधियों को नोएडा STF की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश राखी और उसके साथी राहुल को गिरफ़्तार किया गया है.

बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

निशान लगाकर देते थे वारदातों को अंजाम

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (UP) की STF टीम ने मुठभेड़ के बाद 2 ऐसे शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया, जो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने बताया कि ये पहले घरों की रेकी कर पहचान के लिए मार्का पेन से निशान लगाते है. फिर रात के अंधेरे में नकाब और दस्ताने पहन कर वारदात को अंजाम देते हैं, ताकि इनकी पहचान और हाथों के फिंगरप्रिंट्स पुलिस को ना मिले.

2015 में डाली थी डकैती

नोएडा पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने 2015 में मथुरा मोग्रा थाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी. जिसमें घर की बुजुर्ग महिला के सिर पर सरिया मारकर और 2 सगे भाई के विरोध करने पर गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया था. वहीं आवाज सुनकर गांव वालों ने भी विरोध किया तो अंधाधुंध फायर कर गांव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को घायल कर लूटे हुए सामान के साथ भाग निकले. इस संबंध में स्थानीय थाने में अपराधी राखी पर क्राइम नम्बर 341/15 के अंतर्गत धारा 395, 397, 307 IPC के तहत केस पंजीकृत किया गया, जिसमें राखी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.

आधा दर्जन मुकदमों में है वांछित

बता दें कि इसके अतिरिक्त राखी 2009 से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध कर रहा था. जिसे पुलिस कभी पकड़ नहीं पाई थी. पुलिस रिकार्ड के अनुसार अपराधी राखी पर भरतपुर राजस्थान में डकैती के आधा दर्जन मुकदमे वांछित हैं और भरतपुर राजस्थान से भी 5000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा है. STF ने इसके पास से 315 बोर के 2 तमंचे, रैकी करने वाला मार्का पेन और चेहरे का मास्क, तिजोरियों को काटने वाला लॉकर कटर, सर्जिकल ग्लब्स और एक मोटर साईकिल बरामद किया है.

Intro:ग्रेटर नोएडा= यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट को उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब एसटीफ टीम ने ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बावरिया गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामिया अपराधी राखी और उसके साथी राहुल को गिरफ़्तार किया है ।
Body: नोएडा STF ने मुठभेड़ के बाद दो ऐसे शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया जो बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम देते है , ये पहले रैकी करते है और पाचन के लिए मार्का पेन से निशान लगाते है फिर रात के अँधेरे में नकाब और दस्ताने पहन कर वारदात को अंजाम देते ताकि न तो इनकी पहचान हो सके और न ही इनके हाथो ने निशान पुलिस को मिले इनके आपराधिक इतिहास पर नजर डाले तो इनका इतहास बड़ा डरावना है। .....

बाइट = राजकुमार मिश्रा ( डिप्टी एस पी नोएडा STF यूनिट )
Conclusion: STF की गिरफ्त में खड़े ये दोनों शातिर अपराधी है STF नोएड़ा की माने तो 8/9-11-15 को ग्राम पाली डोगरा थाना मोगर्रा मथुरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी जिसमें घर की बुजुर्ग महिला के सर में सरिया मार के घायल कर दिया था और विरोध करने पर दो लोगो को गोली मार कर घायल कर दिया ।घायल दोनों सेज भाई थे वही आवाज़ सुनकर गाँव वालो ने विरोध किया तो अंधाधुँध फ़ायर करते हुए लूटे हुए सामान के साथ भाग निकले और इस फ़ायरिंग में गाँव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को गोली लगी। इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर केस क्राइम नम्बर 341/15 अंतर्गत धारा 395/397/307 आई॰पी॰सी॰ पंजीकृत हुआ जिसमें राखी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
इसके अतिरिक्त राखी 2009 से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध कर रहा था पर कभी पुलिस पकड़ नहीं पाई थी *राखी भरतपुर राजस्थान के डकैती के आधा दर्जन मुक़दमे में वांछित है और इसपर भरतपुर राजस्थान से भी 5000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा है। STF ने इसके पास से 315 बोर के 2 तमंचे रैकी करने वाला मार्का पेन और चेहरे पर मास्क लगाने वाला मास्क तिजोरियों को काटने वाला लॉकर कटर सर्जिकल ग्लब्स और एक मोटर साईकिल बरामद की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.