नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दादरी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश हाईवे पर लग्जरी गाड़ी में सवारियों को बिठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. सभी पर लूटपाट के दर्जनों मुकदमें पहले से दर्ज हैं. सभी काफी दिनों से फरार चल रहे थे.
पुलिस बाकी के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. बदमाशों के पास से पुलिस को कार, 10 मोबाइल, तमंचे और चाकू बरामद हुए हैं. पुलिस बाकी की कार्रवाई कर रही है.
सवारी को गाड़ी में बिठा कर लूटते थे बदमाश
मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. ये हाईवे पर लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. ये लोग पहले सवारियों को पते पर पहुंचाने के लिए गाड़ी में बिठाते. फिर उसके बाद उनको किसी सुनसान जगह पर ले जाकर तमंचा व चाकू दिखाकर उनकी कीमती चीजें लूट लेते थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.
दादरी में हाईवे पर करते थे लूटपाट
थाना दादरी पुलिस की ओर से 5 लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पांचों बुलंदशहर के रहने वाले है. इनमें पहला आरोपी निखिल कुमार, दूसरा आरोपी कैलाश चन्द शर्मा उर्फ प्रशान्त थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर का रहने वाला है. तीसरा बदमाश सन्दीप थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर, चौथा बदमाश इन्दराज उर्फ मोहित थाना अहमदगढ जिला बुलंदशहर और पांचवा बदमाश आजाद थाना आहार जिला बुलंदशहर का रहने वाला है.
बदमाशों के कब्जे से एक गाड़ी हुंडई बरामद की गई है. अभियुक्त सन्दीप, अभियुक्त कैलाश और अभियुक्त निखिल के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किए गए हैं. साथ ही अभियुक्त इन्द्राज उर्फ मोहित के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा करातूस बरामद किए गए हैं.