नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की भी संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी आई है.
457 नए मामले आए सामने
प्रशासन द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर कोरोना के 457 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं. 856 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. 53 हजार 544 से अधिक लोग अब तक अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा देखें तो आधा दर्जन से अधिक है. 6 हजार से अधिक लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं, जो कोरोनावायरस से पॉजिटिव हैं.
7 मरीजों की हुई मौत
मौतों का आंकड़ा देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर 7 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है. जिले में अब तक 392 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 6008 लोग ऐसे हैं जिनका जिले के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी इलाज चल रहा है.
DM ने की अपील
जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एल वाई ने आम जनता से अपील की है कि वह कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करें. ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहे, अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. तभी हम कोरोना महामारी की चैन को तोड़ पाएंगे. जिसमें आम जनता का विशेष सहयोग अनिवार्य है.