नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल्द ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक लगभग 450 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी.
300 चौराहों की जिम्मेदारी केवल 161 पुलिसकर्मी पर
बता दें कि ट्रैफिक विभाग में आज की तारीख में मात्र 161 पुलिसकर्मी हैं. जिसमें एसपी ट्रैफिक से लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टीएसआई, सिपाही और होमगार्ड शामिल है, जिनके कंधों पर शहर के तीन सौ चौराहों की जिम्मेदारी है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी के चलते सुबह से शाम तक सड़क पर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. 450 नए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में काफी मदद मिलेगी.