नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिले में आज कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट
नोएडा में कोरोना मरीजो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज 4 नए लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 366 हो गया. जबकि 253 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. साथ ही 108 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बता दें कि जिले में आब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.