ETV Bharat / city

नोएडा: प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर कटा 4 लाख का चालान

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-16 में 4 फूड डिलीवरी कंपनियों के चालान काटे गए हैं. इन कंपनियों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा था.

4 lakh challan for use of banned plastic in Noida
नोएडा: प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर कटा 4 लाख का चालान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 16 में चल रही फूड डिलीवरी की अलग-अलग चार कंपनियों पर नोएडा अथॉरिटी ने छापेमारी की है. चारों कंपनियों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर कटा चालान

ये कंपनियां प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रही थी. इन चारों कंपनियों से अथॉरिटी ने 2 ट्रॉली प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया है.

'प्रतिबंधित प्लास्टिक का हो रहा उपयोग'
सेक्टर 16 के भूखण्ड संख्या बी-20 में अलग-अलग मंजिलों पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी रेस्त्रां चलते पाए गए. इन सभी के द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक कंटेनरका प्रयोग किया जा रहा था. इन प्रतिबन्धित सामग्री का उपयोग नोएडा में फूड डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. इस दौरान लगभग दो ट्रॉली प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त किया गया.

'नियमों की हो रही है अनदेखी'
सभी दुकानों पर ईटीपी चालू नहीं था और ना ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अनुसार बल्क वेस्ट जनरेटर के प्रावधानों के अंतर्गत कोई भी वेस्ट प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं थी. जिस कारण इनका प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर चालान किया गया. सभी का एक-एक लाख का चालान किया गया.

इनके कंपनियों के काटे गए चालान
बिग वोंग फूड डिलीवरी
पंजाबी अंगेठी फूड डिलीवरी
ओए किड्डन फूड डिलीवरी
ईट फिट एवरीडे ओए किड्डन

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 16 में चल रही फूड डिलीवरी की अलग-अलग चार कंपनियों पर नोएडा अथॉरिटी ने छापेमारी की है. चारों कंपनियों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर कटा चालान

ये कंपनियां प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रही थी. इन चारों कंपनियों से अथॉरिटी ने 2 ट्रॉली प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया है.

'प्रतिबंधित प्लास्टिक का हो रहा उपयोग'
सेक्टर 16 के भूखण्ड संख्या बी-20 में अलग-अलग मंजिलों पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी रेस्त्रां चलते पाए गए. इन सभी के द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक कंटेनरका प्रयोग किया जा रहा था. इन प्रतिबन्धित सामग्री का उपयोग नोएडा में फूड डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. इस दौरान लगभग दो ट्रॉली प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त किया गया.

'नियमों की हो रही है अनदेखी'
सभी दुकानों पर ईटीपी चालू नहीं था और ना ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अनुसार बल्क वेस्ट जनरेटर के प्रावधानों के अंतर्गत कोई भी वेस्ट प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं थी. जिस कारण इनका प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर चालान किया गया. सभी का एक-एक लाख का चालान किया गया.

इनके कंपनियों के काटे गए चालान
बिग वोंग फूड डिलीवरी
पंजाबी अंगेठी फूड डिलीवरी
ओए किड्डन फूड डिलीवरी
ईट फिट एवरीडे ओए किड्डन

Intro:नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, सेक्टर 16 में चल रही फ़ूड डिलीवरी की अलग अलग चार कंपनियों पर की छापेमारी। चारों कंपनियों पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना। प्रतिबंधित प्लास्टिक का कर रही थी इस्तेमाल, चारों कंपनियों से जब्त हुआ 2 ट्रॉली प्रतिबंधित प्लास्टिक। सेक्टर 16 में अथॉरिटी के गौरव बंसल, सहा० परियोजना अभियन्ता , गोपाल शर्मा, एस॰एस॰ अवस्थी, सेनेटरी इन्स्पेक्टर जनस्वास्थ्य प्रथम की टीम मौजूद रही। Body:“प्रतिबन्धित प्लास्टिक का हो रहा उपयोग”
सेक्टर 16 के भूखण्ड संख्या बी-20 में अलग -अलग मंजिलों पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी रेस्त्रां चलते पाए गए। इन सभी के द्वारा प्रतिबन्धित Plastic bags, Plastic Containers, Non woven bags प्रयोग किये जा रहे थे और इन प्रतिबन्धित सामग्री का उपयोग नोएड़ा में food delivery में किया जा रहा था। इस दौरान लगभग दो ट्रॉली प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त किया गया।

“नियमों की हो रही अनदेखी”
सभी दुकानों पर ईटीपी चालू नहीं था और साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अनुसार बल्क वेस्ट जनरेटर के प्रावधानों के अंतर्गत कोई भी वेस्ट प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं थी ,जिस कारण इनका सभी प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए चालान की कार्रवाई की गई है ।
Conclusion:सभी पर एक एक लाख के चालान करते हुए कुल 4 लाख रुपये के चालान काटे गए हैं।

“इनके कटे चालान”
1.Big Wong Food delivery
2.Punjabi Angithi food delivery
3.Oye Kiddan food delivery
4.Eat Fit Everyday food delivery
Total Challan Issued today - Rs. 4,00,000/-(Four Lacs only)
Last Updated : Jan 22, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.