नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 16 में चल रही फूड डिलीवरी की अलग-अलग चार कंपनियों पर नोएडा अथॉरिटी ने छापेमारी की है. चारों कंपनियों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
ये कंपनियां प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रही थी. इन चारों कंपनियों से अथॉरिटी ने 2 ट्रॉली प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया है.
'प्रतिबंधित प्लास्टिक का हो रहा उपयोग'
सेक्टर 16 के भूखण्ड संख्या बी-20 में अलग-अलग मंजिलों पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी रेस्त्रां चलते पाए गए. इन सभी के द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक कंटेनरका प्रयोग किया जा रहा था. इन प्रतिबन्धित सामग्री का उपयोग नोएडा में फूड डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. इस दौरान लगभग दो ट्रॉली प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त किया गया.
'नियमों की हो रही है अनदेखी'
सभी दुकानों पर ईटीपी चालू नहीं था और ना ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अनुसार बल्क वेस्ट जनरेटर के प्रावधानों के अंतर्गत कोई भी वेस्ट प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं थी. जिस कारण इनका प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर चालान किया गया. सभी का एक-एक लाख का चालान किया गया.
इनके कंपनियों के काटे गए चालान
बिग वोंग फूड डिलीवरी
पंजाबी अंगेठी फूड डिलीवरी
ओए किड्डन फूड डिलीवरी
ईट फिट एवरीडे ओए किड्डन